Search

योगेंद्र के ठिकानों पर दूसरे दिन भी छापेमारी, चिट्ठी पहुंची, सीएम नहीं, यूजीसी ने माना, सीयूजे में नियम विरुद्ध की गईं नियुक्तियां, बाबूलाल मरांडी पर चार जिलों में FIR समेत कई अहम खबरें पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में

Ranchi : झारखंड में कथित रुप से शराब घोटाला मामले में ईडी की छापेमारी गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रही. ईडी की टीम ने शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के ठिकानों पर छापेमारी की. बाकी लोगों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी पहले दिन बुधवार को ही खत्म हो गयी थी. जमीन से संबंधित मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गुरुवार को बुलाया था. समन के मुताबिक, सुबह 11 बजे उन्हें ईडी कार्यालय पहुंचना था, लेकिन वे नहीं पहुंचे. वे अपने आवास से सीधे धुर्वा स्थित सचिवालय पहुंचे. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय दफ्तर को मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से एक कर्मी के जरिये चिट्ठी भेजी गयी. चिट्ठी में क्या बातें लिखी हुई हैं, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी में वर्ष 2017 के बाद की गईं सभी नियुक्तियां नियम विरुद्ध की गई हैं. नियुक्ति नियमावली के बिना ही 45 से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां की गई हैं. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने अब तक कैडर रिक्रूटमेंट रूल (सीआरआर, नियुक्ति नियमावली) को स्वीकृति नहीं दी है. यह जानकारी यूजीसी की ओर से झारखंड उच्च न्यायालय को वर्ष 2022-23 में एक शपथ पत्र के माध्यम से बतायी गयी हैं. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के खिलाफ राज्य के चार जिलों में चार एफआईआर दर्ज की गई हैं. उन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके पिता शिबू सोरेन पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर आदिवासी समुदाय की भावनाएं आहत करने का आरोप है. वहीं, बाबूलाल मरांडी ने इस संबंध में सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट कर सरकार पर कटाक्ष करते हुए एफआईआर दर्ज करने के लिए आभार जताया है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/1-70.jpg"

alt="" width="1025" height="1600" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/2-66.jpg"

alt="" width="1025" height="1600" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/3-54.jpg"

alt="" width="1025" height="1600" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/4-49.jpg"

alt="" width="1025" height="1600" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/5-38.jpg"

alt="" width="1025" height="1600" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/6-37.jpg"

alt="" width="1025" height="1600" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/7-37.jpg"

alt="" width="1025" height="1600" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/8-38.jpg"

alt="" width="1600" height="1274" /> [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp