Ranchi: राज्य में कोरोना संक्रमण का ग्राफ हर दिन बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में 1007 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. सर्वाधिक संक्रमित 495 मरीज रांची में मिले हैं. सदर अस्पताल में 25 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. संक्रमण के खतरे को देखते हुए सदर अस्पताल स्थित कोविड वैक्सीनेशन सेंटर को ईस्ट जेल रोड स्थित योगा सेंटर आईडीएच अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. बता दें कि कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण सदर अस्पताल को कोविड केयर सेंटर के रूप में तब्दील कर दिया गया है. ऐसे में वैक्सीनेशन के लिए आने वाले लोगों को संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से सेंटर को शिफ्ट किया गया है.
कोरोना संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से वैक्सीनेशन सेंटर को किया गया शिफ्ट
वहीं कोविड वैक्सीनेशन के नोडल पदाधिकारी डॉ विमलेश कुमार ने कहा कि जहां कोरोना का टीका दिया जाता था वहां डॉग बाइट सेंटर का टीका केंद्र भी है. जहां काफी भीड़भाड़ रहता था. दूसरी तरफ अस्पताल में कोरोना मरीजों का भी इलाज चल रहा है. लोगों को संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से वैक्सीनेशन सेंटर को शिफ्ट किया गया है. योगा केंद्र में बने वैक्सीनेशन सेंटर में काफी जगह है. वहां आसानी से लोग वैक्सीन ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-पहले Sulli Deals ,अब Bulli Bai ऐप, इंटरनेट पर मुस्लिम महिलाओं की बोली! केस दर्ज