गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, ट्वीट किया, हम एकजुट खड़े होंगे, तभी महिलाओं का अपमान और सांप्रदायिक नफरत बंद होंगे
कोरोना संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से वैक्सीनेशन सेंटर को किया गया शिफ्ट
वहीं कोविड वैक्सीनेशन के नोडल पदाधिकारी डॉ विमलेश कुमार ने कहा कि जहां कोरोना का टीका दिया जाता था वहां डॉग बाइट सेंटर का टीका केंद्र भी है. जहां काफी भीड़भाड़ रहता था. दूसरी तरफ अस्पताल में कोरोना मरीजों का भी इलाज चल रहा है. लोगों को संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से वैक्सीनेशन सेंटर को शिफ्ट किया गया है. योगा केंद्र में बने वैक्सीनेशन सेंटर में काफी जगह है. वहां आसानी से लोग वैक्सीन ले सकते हैं. इसे भी पढ़ें-पहले">https://lagatar.in/s-after-sulli-deals-now-bulli-bai-app-auction-of-muslim-women-on-internet-case-registered/">पहलेSulli Deals ,अब Bulli Bai ऐप, इंटरनेट पर मुस्लिम महिलाओं की बोली! केस दर्ज [wpse_comments_template]

Leave a Comment