Sahebganj: राजमहल प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंगलहाट स्थित जामा मस्जिद तथा बाराद्वारी विदेशी पर्यटकों का पसंदीदा स्थान रहा है. यहां आए दिन विभिन्न देशों से विदेशी पर्यटक भ्रमण करने पहुंचते हैं. शनिवार को भी टूरिस्ट गाइड दीपक मिश्रा के नेतृत्व में बेल्जियम के 25 विदेशी पर्यटक भ्रमण करने पहुंचे. जहां विदेशी पर्यटकों ने ऐतिहासिक धरोहर के खूबसूर दृश्यों को अपने कमरे में कैद किया और इसकी सराहना की. इसके बाद ऐतिहासिक धरोहर के पीछे मुगलकालीन मानसिंह शिव मंदिर दर्शन करने पहुंचे. यहां पर्यटकों ने पूजा अर्चना एवं मंदिर परिक्रमा किया. इसके बाद उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय मंगलहाट जाकर बच्चों के बीच पढ़ाई से संबंधित जानकारी ली और बच्चों को अच्छी शिक्षा की प्रेरणा दी. उसके उपरांत विदेशी पर्यटकों ने भारतीय रहन सहन को देखने के लिए धरोहर से सटे गांव गढ़तलाव का भी भ्रमण किया. कई ऐसी चीजों एवं लोगों के साथ जमकर सेल्फी खिंचवाई और बच्चों के बीच चॉकलेट व चिप्स बांटे. इसे भी पढ़ें – ट्रंप-जेलेंस्की">https://lagatar.in/heated-debate-between-trump-and-zelensky-russia-expressed-happiness-said-zelensky-got-a-strong-slap/">ट्रंप-जेलेंस्की
के बीच तीखी बहस, रूस ने खुशी जताई, कहा, जेलेंस्की को जोरदार तमाचा मिला… हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
साहिबगंज: बेल्जियम के 25 विदेशी पर्यटकों ने किया ऐतिहासिक धरोहर का दीदार

Leave a Comment