Search

झारखंड के 25 नाबालिगों को मानव तस्करों के चंगुल से कराया गया मुक्त

मानव तस्करी के शिकार झारखंड के 25 नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया गया Ranchi :  झारखंड के 25 नाबालिग बच्चियों को मानव तस्करी के चंगुल से मुक्त कराया गया. सभी बच्चियों की उम्र 12 से 17 वर्ष के बीच है. इनमें से अधिकांश बच्चियों को दिल्ली और आस-पास के राज्यों से रेस्क्यू किया गया है. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित एकीकृत पुनर्वास सह संसाधन केंद्र (नई दिल्ली) इन बच्चों को झारखंड भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन के प्रयासों के चलते लगातार तस्करी के शिकार बच्चों को उनके घरों में पुनर्वासित किया जा रहा है.

जानें कैसे किया गया बच्चियों का रेस्क्यू

साहेबगंज जिला के दो मानव तस्करों पूनम मरांडी और ईश्वर तुरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पूछताछ करने पर उनके द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर इन बच्चों को दिल्ली और आसपास के राज्यों से रेस्क्यू किया गया. राहुल सिंह और निर्मला खलखो के प्रयासों से बच्चियों को सुरक्षित रांची लाया जा रहा है. रांची आने के बाद इनकी काउंसलिंग की जायेगी और उनके घर का पता निकालने का प्रयास किया जायेगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp