Search

झारखंड में अवैध खनन में चली गयी 25 मजदूरों की जान, तीन लापता

Saurabh Singh Ranchi: झारखंड में अवैध खनन में पिछले दो सालों में कम से कम 25 गरीब मजदूरों की जान चली गयी और तीन अभी भी लापता हैं. ये मौतें हजारीबाग, गिरिडीह, धनबाद और कोडरमा जिलों में कोयला और ढिबरा (अभ्रक) के अवैध खनन के दौरान हुई हैं. पीड़ित परिवारों में डर और माफियाओं द्वारा पैसे देकर मुंह बंद करने के कारण, इन घटनाओं की पूरी जानकारी सामने नहीं आ पाती. इसे भी पढ़ें -विनय">https://lagatar.in/all-the-reports-of-vinay-chaubey-were-sent-to-the-nephrology-department-doctors-are-brainstorming/">विनय

चौबे की सभी रिपोर्ट नेफ्रोलॉजी विभाग भेजी गयी, डॉक्टर्स कर रहे विचार
दो साल में 25 लोगों की मौत, तीन लापता
- 22 मई 2025: हजारीबाग के केरेडारी में अवैध कोयला खदान में तीन लोग लापता हो गए हैं. - 09 मई 2025: कोडरमा में ढिबरा के अवैध खनन के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. - 18 जनवरी 2025: हजारीबाग के बड़कागांव में अवैध कोयला निकालने के दौरान दो की मौत हो गई. - 14 दिसंबर 2024: गिरिडीह में कोयला के अवैध खनन के दौरान एक मजदूर की दबने से मौत हो गई. - 23 जुलाई 2024: कोडरमा के ढिबरा खदान में दो मजदूरों की मौत हो गई. - 24 मई 2024: कोडरमा में ब्लू स्टोन के अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से एक की मौत हो गई. - 01 फरवरी 2024: धनबाद में अवैध खनन के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. - 01 फरवरी 2024: धनबाद में अवैध खनन के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. - 10 अक्टूबर 2023: धनबाद में अवैध कोयला उत्खनन के दौरान चाल धंसने से दो की मौत हो गई. - 16 अक्टूबर 2023: धनबाद में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से दो लोगों की मौत हो गई थी. - 29 जुलाई 2023: धनबाद में अवैध कोयला खनन दौरान दो लोगों की मौत हो गई. - 09 जून 2023: धनबाद में अवैध खनन के दौरान कोयला खदान में तीन की मौत हो गई. - 07 मार्च 2023: गिरिडीह में अवैध कोयला खनन के दौरान हादसा हो जाने की वजह से एक युवक की मौत हो गयी. - 07 फरवरी 2023: गिरिडीह सीसीएल ओपन कास्ट माइंस के पास कोयले के अवैध खनन के दौरान चाल धंस गया है, इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है. - 23 मार्च 2023: धनबाद में अवैध खनन के दौरान कोयला खदान धंसने से चार की मौत हो गई. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/jharkhands-dhoti-sari-scheme-has-fallen-prey-to-corruption-babulal/">झारखंड

की धोती-साड़ी योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई : बाबूलाल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp