चौबे की सभी रिपोर्ट नेफ्रोलॉजी विभाग भेजी गयी, डॉक्टर्स कर रहे विचार
दो साल में 25 लोगों की मौत, तीन लापता
- 22 मई 2025: हजारीबाग के केरेडारी में अवैध कोयला खदान में तीन लोग लापता हो गए हैं. - 09 मई 2025: कोडरमा में ढिबरा के अवैध खनन के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. - 18 जनवरी 2025: हजारीबाग के बड़कागांव में अवैध कोयला निकालने के दौरान दो की मौत हो गई. - 14 दिसंबर 2024: गिरिडीह में कोयला के अवैध खनन के दौरान एक मजदूर की दबने से मौत हो गई. - 23 जुलाई 2024: कोडरमा के ढिबरा खदान में दो मजदूरों की मौत हो गई. - 24 मई 2024: कोडरमा में ब्लू स्टोन के अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से एक की मौत हो गई. - 01 फरवरी 2024: धनबाद में अवैध खनन के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. - 01 फरवरी 2024: धनबाद में अवैध खनन के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. - 10 अक्टूबर 2023: धनबाद में अवैध कोयला उत्खनन के दौरान चाल धंसने से दो की मौत हो गई. - 16 अक्टूबर 2023: धनबाद में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से दो लोगों की मौत हो गई थी. - 29 जुलाई 2023: धनबाद में अवैध कोयला खनन दौरान दो लोगों की मौत हो गई. - 09 जून 2023: धनबाद में अवैध खनन के दौरान कोयला खदान में तीन की मौत हो गई. - 07 मार्च 2023: गिरिडीह में अवैध कोयला खनन के दौरान हादसा हो जाने की वजह से एक युवक की मौत हो गयी. - 07 फरवरी 2023: गिरिडीह सीसीएल ओपन कास्ट माइंस के पास कोयले के अवैध खनन के दौरान चाल धंस गया है, इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है. - 23 मार्च 2023: धनबाद में अवैध खनन के दौरान कोयला खदान धंसने से चार की मौत हो गई. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/jharkhands-dhoti-sari-scheme-has-fallen-prey-to-corruption-babulal/">झारखंडकी धोती-साड़ी योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई : बाबूलाल
Leave a Comment