Ranchi : साउथ रेलवे कॉलोनी, चुटिया स्थित मां काली मंदिर और शिव मंदिर समिति 12 फरवरी को 250 लोगों को निशुल्क महाकुंभ स्नान और अयोध्या दर्शन यात्रा पर लेकर जाएगी. मंगलवार को समिति के सदस्यों ने एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर यह जानकारी दी.समिति के सदस्यों ने बताया कि इस यात्रा में बोकारो, धनबाद, हरमु, रामगढ़, अरगोड़ा, रातु रोड के लोग शामिल होंगे. सभी श्रद्धालुओं को चुटिया शिव मंदिर परिसर से छह बसों के द्वारा प्रयागराज भेजा जाएगा. यात्रा के दौरान समूह से न बिछड़ने के लिए सभी श्रद्धालुओं के बीच आईकार्ड वितरित किए गए हैं, जिसमें मंदिर अध्यक्ष का नाम, यात्रा पर जाने वाले व्यक्ति का पता और मोबाइल नंबर लिखा हुआ है. प्रत्येक बस में समिति के दो सदस्य भी रहेंगे. यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए खाने के लिए बिस्कुट और पानी की उचित व्यवस्था की गई है.
12 फरवरी को एक बजे प्रस्थान करेंगी बसें
मंदिर समिति के अध्यक्ष राम सिंह और संरक्षक रोशन कुमार सिंह ने बताया कि छह बसें 12 फरवरी को दोपहर एक बजे अयोध्या और महाकुंभ के लिए प्रस्थान करेंगी. श्रद्धालु 15 फरवरी को रांची वापस लौटेंगे. यात्रा का मुख्य उद्देश्य महाकुंभ में गंगा स्नान और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेना है. 13 फरवरी को श्रद्धालु अयोध्या में प्रवास करेंगे, जहां श्री राम जानकी तपोवन मंदिर द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई है. रात्रि विश्राम कनक भवन में होगा. 14 फरवरी को श्रद्धालु प्रयागराज में महाकुंभ में गंगा स्नान करेंगे. मंदिर समिति ने यात्रा, भोजन और विश्राम की पूरी व्यवस्था की है.
संवाददाता सम्मेलन में ये लोग शामिल थे
संरक्षक रोशन कुमार सिंह, अध्यक्ष राम कुमार सिंह, उज्जवल आनंद, अमित कुमार, राकेश कुमार, अजय कुमार गोंड, शशि मुखी, राहुल कुमार सहन, जितेंद्र मंडल, बाबू संतोष कुमार सिंह, गौर चंद्र, राजू राम, सुमित कुमार, पपली ओझा, कृष्ण केशव.