33 अपराधियों के बेल कैंसिलेशन का प्रस्ताव
उन्होंने बताया कि रांची रेंज के 33 अपराधियों के बेल कैंसिलेशन का प्रस्ताव कोर्ट में समर्पित किया जा रहा है. जिनमें रांची जिला में 12, गुमला में 05, सिमडेगा में 06, लोहरदगा में 05 और खूंटी में 04 अपराधियों का प्रस्ताव कोर्ट में समर्पित किया जा रहा है. इसके अलावा रांची जिला के 32, गुमला का 01, सिमडेगा का 10, खूंटी का 02 अपराधियों के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई, जिला बदर और थाना हाजिरी की कार्रवाई की गई है.
कई जमानतदार फर्जी पाए गए
उन्होंने बताया कि रांची रेंज के 121 अपराधियों के जमानतदारों का सत्यापन भौतिक रूप से किया गया है. जिनमें कई जमानतदार फर्जी पाए गए हैं. कुछ जमानतदारों द्वारा इस बात से इनकार किया गया है कि उन्होंने जमानत दी है. उनके आधार नंबर का गलत उपयोग किया गया है. ऐसे अपराधी को चिन्हित कर उनके बेल कैंसिलेशन की कार्रवाई की जा रही है.
जिन नंबरों से धमकी दी गई है, चिन्हित किया गया है
डीआईजी ने बताया कि जिन मोबाइल नंबरों से विभिन्न संगठनों के नाम से और अपराधियों के नाम से कारोबारी और अन्य व्यक्तियों से रंगदारी की मांग की गई है, ऐसे नंबरों को चिन्हित किया गया है.
इसे भी पढ़ें – साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-headmaster-caught-stealing-food-from-children-sent-to-jail/">साहिबगंज
: बच्चों का निवाला चुराते धराए हेडमास्टर साहब, भेजे गए जेल [wpse_comments_template]
: बच्चों का निवाला चुराते धराए हेडमास्टर साहब, भेजे गए जेल [wpse_comments_template]
Leave a Comment