Ranchi: हेमंत सोरेन के समर्थन में झामुमो का उपवास कार्यक्रम 25 वें दिन भी जारी रहा. रांची के मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिक के समक्ष आयोजित उपवास कार्यक्रम की रांची जिलाध्यक्ष मुस्ताक आलम ने अध्यक्षता की. इस मौके पर मुस्ताक आलम ने कहा कि आज उपवास कार्यक्रम का 25वां दिन है. हम यह संघर्ष और मुहिम तबतक चलाते रहेंगे जबतक हमारे नेता हेमंत सोरेन रिहा नहीं हो जाते. न्याय यात्रा के माध्यम से भी यह बताने का काम किया जा रहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार ने बिना किसी सबूत के हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री पद से हटा कर जेल भेजने का काम किया है. इसका जवाब आम जनता और कार्यकर्ता को 2024 के चुनावों मे देना है और जनता का काफी स्नेह और सहयोग झामुमो को प्राप्त हो रहा है.
इसे पढ़ें- हजारीबाग में रामनवमी पर लगा प्रतिबंध हटे, हिंदू धर्म प्रचारकों ने सीएम आवास के समक्ष दिया धरना
उपवास कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
इस मौके पर समनूर मंसूरी, सुशीला एक्का, डॉ हेमलाल मेहता, जनक नायक, अश्विनी शर्मा, रामानंद बेदिया, अफरोज आलम, तालकेश्वर महतो, अरुण वर्मा, लालजी रमण, संजय राय, विक्रम सिंह, आदिल इमाम, सुजित उपाध्याय, जुल्फिकार खान, नयनतारा उरांव, शांति तिर्की, राखी देवी, उषा उरांव, धर्मेंद्र सिंह, आशुतोष वर्मा, अशोक मुंडा, सोनू मुंडा, साजिद कौसर, संध्या गुड़िया, उपाध्यक्ष सालो देवी, सुषमा बरदेवा, राधा हेंब्रम, अंशू लकड़ा, अलबीन लकड़ा, फरीद खान, शमीम मंसूरी, परवेज आलम, कोषाध्यक्ष विलियम रिचर्ड लकड़ा, राजेश सिंह, हारून रशीद, कयूम अंसारी, प्रदीप मिर्धा आदि उपस्थित थे.
Leave a Reply