Search

अर्थ जगत : वित्त वर्ष 2021-22 में 27 लाख करोड़ टैक्स कलेक्शन, बजट अनुमान से 5 लाख करोड़ अधिक

LagatarDesk : केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 में खूब कमाया है. फाइनेंशियल ईयर में सरकार की कमाई में 34 फीसदी का उछाल आया है. 2021-22 में सरकार को टैक्स के जरिये 27.07 लाख करोड़ की इनकम हुई. वित्त वर्ष 2020-21 में यह 20.27 लाख करोड़ था. राजस्व सचिव तरुण बजाज ने यह जानकारी दी है.

बजट अनुमान से 4.9 लाख करोड़ अधिक हुई कमाई

बता दें कि  फाइनेंशियल ईयर (2021-22) में 22.17 लाख करोड़ टैक्स कलेक्शन का अनुमान था. लेकिन सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 में 27.07 लाख करोड़ की कमाई की. टैक्स कलेक्शन का यह आंकड़ा बजट अनुमान के मुकाबले 4.9 लाख करोड़ अधिक रहा. इसे भी पढ़े : रामनवमी">https://lagatar.in/ranchi-polices-appeal-regarding-ram-navami-avoid-sharing-religiously-objectionable-remarks-on-social-media/">रामनवमी

को लेकर रांची पुलिस की अपील, सोशल मीडिया पर धार्मिक आपत्तिजनक टिप्पणी शेयर करने से बचें

वित्त वर्ष 2021-22 में डायरेक्ट टैक्स में 49 फीसदी का हुआ इजाफा

वित्त मंत्रालय के अनुसार, 2021-22 में डायरेक्ट टैक्स (प्रत्यक्ष कर) कलेक्शन में 49 फीसदी की बढ़ोतरी आयी है. 2021-22 में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 14.10 लाख करोड़ रहा है. जो कि बजट अनुमान से 3.02 लाख करोड़ रुपये ज्यादा है. वहीं केंद्र सरकार के इनडायरेक्ट टैक्स (अप्रत्यक्ष कर) में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है. यह 12.90 लाख करोड़ रहा है जो कि बजट अनुमान 11.02 लाख करोड़ ज्यादा है. इसे भी पढ़े : जियोपॉलिटिकल">https://lagatar.in/the-biggest-fall-in-foreign-exchange-reserves-due-to-geopolitical-factor-loss-of-11-point-173-billion/">जियोपॉलिटिकल

फैक्टर के कारण विदेशी मुद्रा भंडार में सबसे बड़ी गिरावट, 11.173 अरब डॉलर का घाटा

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रिफंड किया 2.24 लाख करोड़

आकंड़ों के अनुसार, 2021-22 में ग्रॉस कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन 8.6 करोड़ रहा. जो पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में 6.5 लाख करोड़ था. इस वित्त वर्ष में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स को 2.24 लाख करोड़ रिफंड किया. बता दें कि टैक्स जीडीपी रेशियो 23 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. 2021-22 में टैक्स जीडीपी रेशियो 11.7 फीसदी रही. जो 1999 के बाद सबसे अधिक है. 2020-21 में 10.7 फीसदी थी. इसे भी पढ़े : CBI">https://lagatar.in/satyapal-malik-said-on-cbi-investigation-i-am-not-afraid-i-am-ready-for-any-investigation/">CBI

जांच पर सत्यपाल मलिक बोले, मैं डरता नहीं, किसी भी जांच के लिए तैयार हूं…

कोरोना की दूसरी लहर के बावजूद रिकॉर्ड टैक्स कलेक्शन

मालूम हो कि भारत सरकार को रिकॉर्ड कमाई तब हुई है जब देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा था. कोरोना काल में लोगों का अस्पताल का खर्च बढ़ा, वेतनों में कटौती हुई, फैक्ट्रियां बंद हुईं. इसके बावजूद टैक्स कलेक्शन में उछाल आया है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में कॉरपोरेट जगत टैक्स का बड़ा जरिया बना. इस बीच कंपनियों के मुनाफे में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गयी. इस वजह से रिकॉर्ड कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन हुआ. इसे भी पढ़े : महाअष्टमी">https://lagatar.in/mahagauri-is-worshiped-in-mahaashtami-the-problem-of-children-will-be-overcome-by-worship/">महाअष्टमी

में महागौरी की होती है पूजा, उपासना से संतान संबंधी समस्या होगी दूर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp