Search

27 लाख बनाम 22 करोड़ वोट, प्रशांत किशोर ने गणित समझाया, केजरीवाल को भाजपा का मुकाबला करने में लगेंगे 20 साल...

NewDelhi : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का कहना है कि आम आदमी पार्टी को केंद्र में भारतीय जनता पार्टी से मुकाबला करने में कम से कम 15-20 साल का समय लग सकता है. बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर छाने के लिए कवायद शुरू कर दी है. पार्टी के नेता 2024 लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने में जुट गये हैं. इस संदर्भ में एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत के क्रम में प्रशांत किशोर ने अपनी बात के साथ आंकड़े सामने रखे इसे भी पढ़ें : पत्रकार">https://lagatar.in/journalist-rana-ayyub-stopped-from-going-to-london-at-mumbai-airport-ed-issues-look-out-circular-in-money-laundering-case/">पत्रकार

राणा अय्यूब को मुंबई एयरपोर्ट पर लंदन जाने से रोका गया, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने जारी किया है लुक आउट सर्कुलर

आप को कुल 27 लाख वोट मिले थे

उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में आप को कुल 27 लाख वोट मिले थे. जबकि इस देश में किसी दल की सरकार बनने के लिए या यूं कहें कि देश जीतने के लिए 20 करोड़ से ज्यादा वोट चाहिए. इतना वोट पाने के लिए केवल कुछ साल ही काफी नहीं होंगे. किसी भी पार्टी को इस हैसियत में आने के लिए दशकों लगते हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि आप को भाजपा को टक्कर देने के लिए लंबा समय देना होगा. इसमें 15 से 20 साल या उससे भी ज्यादा समय लग सकता है. कुछ भी रातों रात नहीं हो सकता है. कहा कि एक- दो राज्यों में जीत अलग बात हो सकती है लेकिन लोकसभा चुनाव जीतना अलग बात है. इसे भी पढ़ें : 1">https://lagatar.in/pm-modi-will-discuss-the-exam-on-april-1-hazaribagh-students-will-also-take-tips/">1

अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे परीक्षा पर चर्चा, हजारीबाग के छात्र भी लेंगे टिप्स

केवल कांग्रेस और भाजपा ही पैन इंडिया पार्टी

प्रशांत किशोर ने कहा कि सैद्धांतिक तौर पर तो कोई भी दल नेशनल पार्टी का तमगा हासिल कर सकता है. लेकिन लोकसभा चुनाव जीतना अलग बात है. भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में केवल दो पार्टी कांग्रेस और भाजपा ही पूरे देश की पार्टी बन पायी है. हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि कोई और दल ऐसा मुकाम हासिल नहीं कर सकता है, लेकिन उसे कम से कम 15-20 साल तक प्रयास करना होगा. कहा कि भाजपा आज जिस हैसियत में है. वहां आने में उसे 50 साल का वक्त लगा. भाजपा ने 1978 में कोशिश शुरू की थी और सालों बाद उन्हें साझेदार सरकार बनाने में सफलता मिली थी. इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/two-terrorists-killed-in-encounter-in-jammu-and-kashmir-editor-of-a-news-portal-turns-out-to-be-terrorist/">जम्मू-कश्मीर

में 2 आतंकवादी एनकाउंटर में ढेर, एक टेररिस्ट न्यूज पोर्टल का संपादक निकला

2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा  को 22.90 करोड़ वोट

भाजपा को 2014 लोकसभा चुनाव के मुकाबले 2019 लोकसभा चुनाव में लोगों का भारी समर्थन मिला था. चुनाव आयोग के आकड़ों के अनुसार 2014 के आम चुनाव में भाजपा को कुल 17.16 करोड़ वोट मिले थे. लेकिन अगर 2019 आम चुनाव की बात करें तो भाजपा के वोट प्रतिशत और ज्यादा बढ़ा. 2019 लोकसभा में 300 से ज्यादा सीट जीतने वाली भाजपा को कुल 22.90 करोड़ वोट मिले थे. 2019 में उत्तर प्रदेश (4.28 करोड़), पश्चिम बंगाल (2.30 करोड़), मध्य प्रदेश (2.14 करोड़), राजस्थान (1.90 करोड़), गुजरात (1.80 करोड़) और महाराष्ट्र (1.49 करोड़ ) में वोट मिले.

वोट के मामले में कांग्रेस दूसरे नंबर पर

पैन इंडिया में वोट प्रतिशत की बात करें तो कांग्रेस इस मामले में दूसरे नंबर पर है. कांग्रेस को 2019 के आम चुनाव में करीब 12 करोड़ वोट मिले थे. इन चुनावों में कांग्रेस का वोट प्रतिशत 2014 लोकसभा चुनाव (19.3%) की तुलना में बढ़कर 19.5 फीसदी पहुंच गया. कांग्रेस को 2019 चुनाव में एक करोड़ 25 लाख से ज्यादा वोट मिले थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp