Manoharpur : मनोहरपुर प्रखंड के सारगीडीह, डुकुरडीह और पाथरबासा में बिजली की चोरी करने के आरोप में कुल 27 लोगों के खिलाफ मनोहरपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. मनोहरपुर विद्युत विभाग के कनीय अभियंता कफील अंसारी द्वारा 27 उपभोक्ताओं के विरुद्ध मनोहरपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है, इसके साथ ही विभाग ने सभी लोगों पर जुर्माना भी लगाया गया है.
छापामार दल का गठन कर की गई कार्रवाई
विभागीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक विभाग की कार्रवाई एक छापामार दल के गठन के बाद की गई है. दल में कफील अंसारी के अलावा जेई मनोज कुमार निराला, कुणाल प्रजापति व दिनेश कुमार लोहरा आदि शामिल थे. थाने में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक पुराना मनोहरपुर के मोचीराम नायक व शिवचरण नायक, सारगीडीह मधुसूदन गोप, बिस्केसन गोप, मेदनेश्वर गोप, राजेश गोप, मनसा बाडिंग, सुकरा बाडिंग, सागर बाडिंग व राम बाडिंग, पाथरबासा के रमेश चंपिया, सीदीयू चंपिया, जोटो चंपिया, सोनाराम चंपिया, सुदर्शन चंपिया, रामजीवन चंपिया, सुखराम चंपिया, राजू लोहार, संतोष लोहार व उमेश लोहार तथा डुकुरडीह के रतन नायक, गुरुवारी मुंडारी, बबलू महतो, मोहन महतो, दुलारी सांडिल, धनसिंह मुंडारी व बिशोसरी मुंडारी पर मामला दर्ज किया गया है. इन पर करीबन 94 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment