Search

पश्चिमी सिंहभूम की पिछड़ी जातियों के लिये 27 प्रतिशत आरक्षण लागू हो: चंद्रशेखर दास

Chaibasa: कांग्रेस के ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने पार्टी की बैठक में पिछड़ी जातियों के आरक्षण का मुद्दा उठाते हुए पश्चिमी सिंहभूम की ओबीसी के लिये 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की मांग रखी. झारखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी अविनाश पांडे के तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन रांची प्रदेश कार्यालय में उन्‍होंने अपनी बात रखी. इसे भी पढ़ें: 4">https://lagatar.in/ranchi-universitys-35th-convocation-will-be-held-on-february-4-79-toppers-will-get-gold-medal/">4

फरवरी को होगा रांची यूनिवर्सिटी का 35वां दीक्षांत समारोह, 79 टॉपर्स को मिलेगा गोल्ड मेडल

भाजपा ने कभी भी इस पर ध्यान नहीं दिया

उन्‍होंने पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि पश्चिमी सिंहभूम में ओबीसी आरक्षण 0% है जबकि बिहार के समय में 27% आरक्षण ओबीसी को प्राप्त था.  झारखंड निर्माण के साथ ही ओबीसी, जो कि यहां के मूल निवासी हैं, का आरक्षण समाप्त कर दिया गया जो दुर्भाग्यपूर्ण है. राज्य में भाजपा की कमोबेश सरकार सबसे ज्यादा समय रही परंतु भाजपा ने कभी भी इस पर ध्यान नहीं दिया. अब जबकि महागठबंधन के अंतर्गत हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनी है तो पश्चिम सिंहभूम की ओबीसी को अपेक्षा है कि बिहार के तर्ज पर पश्चिमी सिंहभूम में पूर्व में प्राप्त आरक्षण रोस्टर लागू की जाए. साथ ही ओबीसी की जो जाति विसंगतियां हैं उसे भी दुरुस्त करने का कार्य किया जाए.

समाधान की दिशा में पहल का आश्वासन

प्रभारी अविनाश पांडे, सह प्रभारी उमंग सिंघार, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पश्चिम सिंहभूम के प्रभारी मंत्री बादल पत्रलेख, सांसद सह प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा, विधायक बंधु तिर्की एवं विधायक सोनाराम सिंकु की उपस्थिति में उक्त बातें रखी गई. इन नेताओं ने समाधान की दिशा में पहल करने का आश्वासन दिया. इसे भी पढ़ें: सुखदेव">https://lagatar.in/sukhdev-bhagat-and-pradeep-balmuchu-joined-the-congress-sukhdev-bhagat-said-my-funeral-procession-will-come-out-of-the-congress-flag/">सुखदेव

भगत और प्रदीप बलमुचु कांग्रेस में हुए शामिल, सुखदेव भगत ने कहा- मेरी शव यात्रा कांग्रेस झंडे से निकलेगी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp