Search

अमित शाह की अध्यक्षता में रांची में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक शुरू

 Ranchi :  होटल रेडिसन ब्लू  में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक  आज गुरुवार, दस जुलाई को शुरू हुई. इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं. बैठक में झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के  प्रमुख नेता शामिल हुए हैं. 

 

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री विजय चौधरी, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, उपमुख्यमंत्री पार्वती परीदा और मंत्री मुकेश महालिंग ने भी इसमें शिरकत की है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल का प्रतिनिधित्व वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य कर रही हैं. बैठक में कुल 20 प्रस्तावों पर चर्चा होनी है.

 

 हेमंत सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का किया स्वागत

Uploaded Image

 

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का गुलदस्ता और प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया. मुख्य मंच पर अमित शाह के एक तरफ हेमंत सोरेन और दूसरी तरफ ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी बैठे हैं. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य भी मंच पर मौजूद हैं. बैठक में कुल 68 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp