सोमवार सुबह से फिर बच्चियों की तबीयत बिगड़ने लगी
आनन-फानन में वार्डन जेनिफा कुल्लू सभी 28 बच्चियों को डुमरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचीण. रात दो बजे तक बच्चियों का इलाज चला. इसके बाद उन्हें स्कूल वापस भेज दिया गया. सोमवार सुबह से फिर बच्चियों की तबीयत बिगड़ने लगी. इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.स्कूल प्रबंधन ने विभाग और प्रशासन को नहीं दी जानकारी
वहीं इतनी बड़ी घटना के बाद भी स्कूल प्रबंधन ने देर रात तक न तो विभाग को और न ही प्रशासन को इसकी सूचना दी. सोमवार सुबह जब पुलिस को मामले की सूचना मिली तब थाना प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने स्कूल पहुंचकर सभी पीड़ित बच्चियों का हालचाल जाना और दोबारा इलाज कराया. सूचना मिलने पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जीतवाहन सिंह और अन्य शिक्षा कर्मी भी स्कूल पहुंचे. वहीं बच्चों का इलाज करने वाले डॉक्टर ने आशंका जताई है कि सब्जियों में कीटनाशक का छिड़काव होने के कारण यह घटना हुई है. इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/pm-modi-said-digital-university-will-end-the-problem-of-lack-of-seats-in-colleges/">प्रधानमंत्रीमोदी ने कहा- डिजिटल यूनिवर्सिटी से कॉलेजों में सीट की कमी की समस्या खत्म हो जायेगी [wpse_comments_template]

Leave a Comment