Vineet Abha Upadhyay Ranchi : झारखंड के 28 न्यायिक सेवा के पदाधिकारियों को प्रमोशन मिला है. राज्य सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. वर्तमान में झारखंड के अलग-अलग जिलों में सब जज (अवर न्यायाधीश) रैंक में पदस्थापित न्यायिक पदाधिकारियों को जिला जज रैंक में प्रोन्नत किया गया है. जिन न्यायिक सेवा के पदाधिकारियों को प्रोन्नति दी है. उसमें - सत्यपाल, धर्मेंद्र सिंह, कुमार कांति प्रसाद,संजीव कुमार वर्मा, प्रफुल्ल कुमार, कुसुम कुमारी, निरुपम कुमार, शैलेंद्र कुमार, सूरज प्रकाश ठाकुर, शंकर कुमार महाराज, मिथिलेश कुमार सिंह, अशोक कुमार (3), शेखर कुमार, संजय कुमार (3),फहीम किरमानी, आनंद मणि त्रिपाठी, मनोज कुमार शर्मा, सूर्य मणि त्रिपाठी, कुमारी वैशाली श्रीवास्तव, लक्ष्मीकान्त, संतोष आनंद प्रसाद, कुलदीप, ऋचा श्रीवास्तव, सुनील दत्त द्विवेदी, निशांत कुमार, पुरुषोत्तम कुमार गोस्वामी, मंजु कुमारी और नीरज कुमार का नाम शामिल है. इसे भी पढ़ें -जमीन">https://lagatar.in/job-in-exchange-for-land-case-big-blow-to-lalu-yadav-cbi-gets-approval-from-home-ministry-to-prosecute/">जमीन
के बदले नौकरी मामला : लालू यादव के खिलाफ चलेगा केस, गृह मंत्रालय ने CBI को दी मंजूरी [wpse_comments_template]
रांची, दुमका, देवघर,पाकुड़,रामगढ़,गुमला,कोडरमा,गढ़वा,हजारीबाग व जमशेदपुर CJM समेत 28 न्यायिक पदाधिकारियों को मिला प्रमोशन

Leave a Comment