Search

सचिवालय सेवा के 28 अधिकारियों को मिली प्रोन्नति, 14 संयुक्त सचिव रैंक में व 14 उपसचिव रैंक में प्रोन्नत

Ranchi: राज्य सरकार ने सचिवालय सेवा के 28 अफसर को प्रोन्नति दे दी है. इसमें 14 अफसर को संयुक्त सचिव रैंक में प्रोन्नति मिली है और 14 अफसर को उपसचिव रैंक में प्रोन्नति मिली है. कार्मिक ने इसका आदेश जारी कर दिया है.

ये हुए संयुक्त सचिव रैंक में प्रोन्नत

वेद रत्न मोहन, ओम प्रकाश तिवारी, कौशल किशोर झा, सुदेश कुमार वर्मा, बैजू प्रसाद, मनोज कुमार, राघवेंद्र झा, विमल नंद मिश्र, भीम रविदास, सुरेश चौधरी, प्रिसिल्ला मुर्मू, रेज्युस बाढ, अनल प्रतीक मिंज और राजेश बाखला.

ये उपसचिव रैंक में हुए प्रोन्नत

राजेंद्र चौधरी, वशीर अहमद, अश्विनी कुमार लाल दास, मनोज कुमार, कृष्ण कुमार, राजीव रंजन तिवारी, विपीन कुमार, राजीव कुमार, सुशील कुमार, मिथिलेश कुमार नीरज, मदन मोहन झा, शिव कुमार चौधरी, घनश्याम प्रसाद और घनश्याम प्रसाद सिंह. इसे भी पढ़ें – किसी">https://lagatar.in/calling-someone-mian-and-pakistani-is-wrong-but-not-a-crime-supreme-court/">किसी

को मियां और पाकिस्तानी कहना गलत, पर यह अपराध नहीं : सुप्रीम कोर्ट
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp