किसान नेता सरकार के साथ वार्ता के लिए विज्ञान भवन पहुंचे [caption id="attachment_16299" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> ड्राई रन के दौरान सेहत नासाज होने पर AEFI रूम में इलाज करती नर्स[/caption]
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर चार कमरा तैयार
ड्राइ रन के दौरान सदर अस्पताल में चार कमरा तैयार किया गया. टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों को पहले कमरे यानी कि वेटिंग एरिया में बैठाया जायेगा. पंजीकरण के बाद उन्हें दूसरे कक्ष वैक्सीनेशन रूम में ले जाया जायेगा. वैक्सीनेशन के बाद आधे घंटे के लिए तीसरे कक्ष में ऑब्जरवेशन के लिए रखा जायेगा. यदि किसी तरह की कोई समस्या होती है तो फौरन चौथे कमरे AEFI सेंटर में ले जाकर टीका लेने वाले का इलाज किया जायेगा. इसे भी पढ़ें -">https://lagatar.in/farmer-leaders-reach-vigyan-bhawan-for-talks-with-government/16292/">भैरव">https://lagatar.in/inquiry-on-bhairav-%e2%80%8b%e2%80%8bsingh-on-remand-begins-the-secret-behind-the-attack-may-be-revealed/16268/">भैरव
सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू, हमले के पीछे का खुल सकता है राज़ [caption id="attachment_16300" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> ड्राई रन की जानकारी देते स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता[/caption]
वैक्सीन आते ही पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स को दिया जायेगा-स्वास्थ्य मंत्री
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आज कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर ड्राइ किया गया है. वैक्सीनेशन की तैयारी को लेकर ड्राइ रन किया गया है. वैक्सीन आने के बाद सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्कर्स को दिया जायेगा. इसमें स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मियों को वैक्सीन दिया जायेगा. 50 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग जिन्हें बीमारी है उन्हें वैक्सीनेशन दिया जायेगा. प्रथम चरण में एक लाख 25 हजार लोगों को वैक्सीनेशन देने का लक्ष्य रखा गया है. वैक्सीनेशन के लिए लगभग साढ़े छह हजार स्वास्थ्य कर्मियों को ट्रेंड किया गया है. इस पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए लगभग 850 लोगों को तैनात किया गया है. वैक्सीन का टेंपरेचर मेंटेन करने की भी तैयारी है. ड्राई रन के दौरान सारी व्यवस्थाओं को ध्यान में रखकर तैयारी किया गया है. इसे भी पढ़ें -">https://lagatar.in/farmer-leaders-reach-vigyan-bhawan-for-talks-with-government/16292/">लालू">https://lagatar.in/high-court-asks-sop-for-lalus-alleged-jail-manual-violation/16258/">लालू
के कथित जेल मैन्युअल उल्लंघन पर हाइकोर्ट ने जेल प्रबंधन से मांगी एसओपी
ड्राई रन के दौरान 28 लोगों को दिया गया कोरोना का वैक्सीन
सदर अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अमरेश ने कहा कि आज ड्राई रन में यह देखा गया कि एप्प ठीक प्रकार से काम कर रहा है या नहीं. वहीं उन्होंने कहा कि ड्राई रन के दौरान आज रांची के कई निजी अस्पताल के कर्मचारी भी शामिल हुए. आज 28 लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान रिहर्सल में वैक्सीने दिया गया. टिका लेने के बाद AEFI रूम में भर्ती भी किया गया. इसे भी पढ़ें -">https://lagatar.in/farmer-leaders-reach-vigyan-bhawan-for-talks-with-government/16292/">8">https://lagatar.in/whatsapps-new-policy-not-accepted-until-8-february-then-you-will-have-to-delete-the-account/16274/">8
फरवरी तक एक्सेप्ट नहीं की Whatsapp की नयी पॉलिसी, तो करना पड़ेगा अकाउंट डिलीट

Leave a Comment