Search

एक हफ्ते में राज्य में मिले कोरोना के 28808 नये मरीज,  25.75% हुए ठीक

Ranchi :  झारखंड में भले ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन राहत की बात यह भी है कि संक्रमण की चपेट में आने वाले लोग 3 से 4 दिनों में ठीक भी हो जा रहे हैं. बीते 1 सप्ताह के दौरान राज्य भर में कोरोना के 28,808 नये मरीज मिले हैं, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 7420 है. ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 25.75 है.

कोरोना संक्रमण के फैलने की गति अधिक, लेकिन ज्यादा घातक नहीं

हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो इस बार कोरोना के संक्रमण का फैलाव अधिक जरूर है, लेकिन ये ज्यादा खतरनाक नहीं हैं. लोग इससे जल्दी उबर भी रहे हैं. अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या भी पिछली बार की तुलना में काफी कम है. ऐसे में सतर्कता और यूनिवर्सल प्रिकॉशन से कोरोना पर जल्द विजय प्राप्त किया जा सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट बताते हैं कि फरवरी मध्य के बाद कोरोना का ग्राफ कम होने लगेगा, लेकिन तब तक लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

पिछले एक सप्ताह में मिले इतने नये मरीज, इतने हुए ठीक

तारीख  नए मरीज   ठीक हुए 05 जनवरी   3553       244 06 जनवरी   3704       435 07 जनवरी   3825       866 08 जनवरी   5081       1186 09 जनवरी   3444        1208 10 जनवरी   4482        1789 11 जनवरी   4719        1692 इसे भी पढ़ें - बिहारः">https://lagatar.in/bihar-if-entry-was-not-found-in-the-in-laws-house-the-daughter-in-law-staged-a-sit-in-at-the-gate-know-what-is-the-matter/">बिहारः

ससुराल में एंट्री नहीं मिली तो बहू ने गेट पर दिया धरना, जानें क्या है मामला
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp