Ranchi : झारखंड पुलिस मुख्यालय ने 289 पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को चाईबासा जिला बल में पदस्थापित किया है. सबसे खास बात यह है कि इनमें से 277 पुलिसकर्मी कोल्हान क्षेत्र (चाईबासा, जमशेदपुर और सरायकेला) के ही रहने वाले हैं, जबकि केवल 12 पुलिसकर्मी दूसरे जिलों से हैं.
चाईबासा जिला बल में पदस्थापित 289 पुलिसकर्मियों में 37 सब इंस्पेक्टर, 56 एएसआई, 43 हलवदार और 151 सिपाही शामिल हैं. इन सभी ने चाईबासा जिले में तैनाती के लिए स्वेच्छा से आवेदन किया था, जिसके बाद पुलिस मुख्यालय ने उनका पदस्थापन किया है.