Ranchi: रांची योग कल्चर के द्वारा शनिवार को 28 वीं ऑल इंडिया इंटर स्कूल और क्लब योगा चैंपियनशिप 2024, देशप्रिय क्लब में आयोजित की गई. जिसका उद्घाटन योगदा आश्रम के स्वामी शिरानंद जी, स्वामी दिव्यानंद जी महाराज, डॉ रीना सेनगुप्ता एवं मुरारी लाल गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता 6 ग्रुप में आयोजित की गई, जिसमें बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा झारखंड के प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का निर्णय वर्ल्ड योगा सोसाइटी कोलकाता के द्वारा किया गया. जिसमें पार्थो शाह संजय विश्वास और सुभाष कुंडू शामिल थे. प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को टाइटल राउंड एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा. प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रदीप कुंभकार, कोमल, शेफाली चक्रवर्ती, श्रेया कुमारी, मोनालिसा, राकेश कुमार गुप्ता, जगदीश सिंह, मिनिमाए चाक्कू और ओरगो डे ने अपना योगदान दिया.
प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी
ग्रुप ए गर्ल समृद्धि कुमारी - प्रथम अंकिता कुमारी - द्वितीय अध्विका विश्वकर्मा - तृतीय ग्रुप ए बॉयज राजकुमार - प्रथम हर्षल कुमार - द्वितीय जिज्ञान्स सिंह - तृतीय इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/53-thousand-locals-got-jobs-in-private-companies-of-jharkhand-1-93-lakh-are-outsiders/">झारखंड
के निजी कंपनियों में 53 हजार स्थानीय को मिली नौकरी, 1.93 लाख हैं बाहरी [wpse_comments_template]