Search

किसान की खुशी ही हमारी पूंजी : मंत्री, झामुमो का पूर्व राज्यपाल रमेश बैस और राजभवन पर तीखा प्रहार, विधायक इरफान, राजेश और कोगाड़ी निलंबन मुक्त, 5 पेड़ लगाइए, महीने में 157.50 रुपए बिजली बिल बचाइए, भगवान भरोस एटीएम समेत कई अहम खबरें पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में

Ranchi : कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने शुक्रवार को सभी जिलों के कृषि पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. उन्होंने जिलों में फसलों की रोपाई और बुआई की स्थिति की जानकारी ली और अगले 3 दिनों में वैकल्पिक फसल योजना की रिपोर्ट मांगी. मंत्री ने कहा कि कम बारिश कृषि के लिहाज से काफी निराशाजनक है. किसानों के हित में काम करें. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राज्यपाल और राजभवन पर तीखा प्रहार किया है. झामुमो ने 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति, ओबीसी आरक्षण और मॉब लिंचिंग बिल को लेकर वर्तमान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और पूर्व राज्यपाल रमेश बैस पर संवैधानिक दायित्वों और संवैधानिक कर्तव्यों के तहत काम नहीं करने का आरोप लगाया है. कैश कांड के आरोपी कांग्रेस के तीनों विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाडी और राजेश कच्छप निलंबन मुक्त कर दिए गए हैं. कैश कांड में तीनों विधायकों का पक्ष सुनने के बाद पार्टी ने किया फैसला विधानसभा परिसर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने शुक्रवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की. आम शहरी बिजली उपभोक्ता (कंज्यूमर) शहर को हरा-भरा करने में अपना सहयोग देकर मासिक 157.50 रुपए की बचत कर सकते हैं. यह बचत वह अपने मासिक बिजली बिल में कर सकते हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आम शहरी को कंज्यूमरों को शहर में हरियाली को वापस लाने में अपना योगदान देने के लिए एक महत्वपूर्ण योजना की घोषणा पिछले साल वन महोत्सव में की थी. हजारीबाग के एटीएम सिर्फ सीसीटीवी के भरोसे हैं. यह सीसीटीवी भी तब काम आता है, जब वारदात घटित हो चुकी होती है. बरही के बरसोत स्थित एटीएम उखाड़ कर ले जाने वाले अपराधियों ने सीसीटीवी की सुरक्षा के काट भी तलाश लिए. चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को ही काला पेंट कर दिया, ताकि वारदात उसमें कैद ही नहीं हो पाए. वैसे भी अधिकांश बैंकों की एटीएम में सुरक्षा गार्ड की तैनाती नहीं है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/1-64.jpg"

alt="" width="1044" height="1600" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/2-62.jpg"

alt="" width="1044" height="1600" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/3-58.jpg"

alt="" width="1044" height="1600" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/4-52.jpg"

alt="" width="1044" height="1600" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/5-45.jpg"

alt="" width="1044" height="1600" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/6-46.jpg"

alt="" width="1044" height="1600" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/7-32.jpg"

alt="" width="1044" height="1600" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/8-59.jpg"

alt="" width="1600" height="1243" /> [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp