Search

जमशेदपुर में द्वितीय राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप का हुआ उद्घाटन

Ranchi : हाई परफॉर्मेंस सेंटर जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में शुक्रवार को द्वितीय राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि एडवेंचर प्रोग्राम एंड स्पोर्ट्स हेड हेमंत गुप्ता और ओलंपियन आनंद मेंडेज ने किया. इनके साथ झारखंड राज्य टीटी एसोसिएशन के सचिव समरजीत सिंह, चैंपियनशिप के तकनीकी निदेशक सुदीप्त मुखर्जी, उपाध्यक्ष (जेएसटीटीए) सैबल गुप्ता और दिनेश रक्षित भी उपस्थित थे. इस प्रतियोगिता में 15 वर्ष से कम, 17 वर्ष से कम और 19 वर्ष से कम और पुरुष स्पर्धा होगी. प्रतियोगिता का समापन 20 अगस्त को होगा. इसे भी पढ़ें – मांडर">https://lagatar.in/reorganization-of-ajsu-student-union-in-mandar-college/">मांडर

कॉलेज में आजसू छात्र संघ का पुनर्गठन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp