Search

धुर्वा की 3 आंगनबाड़ी सेविकाओं पर मईया सम्मान योजना में गड़बड़ी का आरोप, 24 घंटे में मांगा स्पष्टीकरण

Basant Munda Ranchi (Jharkhand) : मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत लाभार्थियों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है. जिला प्रशासन को मिली शिकायतों के बाद रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने धुर्वा क्षेत्र की तीन आंगनबाड़ी सेविकाओं से स्पष्टीकरण मांगा है. स्पष्टीकरण 24 घंटे के भीतर देना है. जानकारी के मुताबिक जन शिकायत कोषांग के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें धुर्वा के तीन आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं पर लाभार्थियों से आवेदन सत्यापन के नाम पर पैसे वसूलने का आरोप लगाया गया है. इन सेविकाओं से मांगा गया जवाब अर्चना सिंह (पटेल फिल्ड, बंधन कोच्चा, धुर्वा)   गीता कुमारी (गायत्री नगर, धुर्वा)   उषा कुमारी (कदम खटाल, धुर्वा) [caption id="attachment_1028084" align="aligncenter" width="227"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/dhurwa.jpeg">

class="size-full wp-image-1028084" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/dhurwa.jpeg"

alt="" width="227" height="287" /> वसूली की शिकायत के बाद डीसी ने कार्रवाई के लिए आदेश जारी किया[/caption] इन आंगनबाड़ी सेविकाओं पर मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के लाभार्थियों से अनुचित तरीके से राशि वसूलने का आरोप है. डीसी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सदर को निर्देश दिया है कि वे इन सेविकाओं से स्पष्टीकरण लेकर 24 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपें. डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने चेतावनी दी है कि अगर निर्धारित समय के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो संबंधित सेविकाओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही दोषी पाए जाने पर उन्हें उनके पद से हटाया भी जा सकता है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp