रातू थाना क्षेत्र से जुड़े मामले में हुई सजा
एनडीपीएस न्यायालय के विशेष लोक अभियोजक बीएन शर्मा के मुताबिक यह मामला रातू थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. जिसमें वर्ष 2017 में गुप्त सूचना के आधार पर रांची पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पर सवार 3 लोगों को 4 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया था. आरोपों को साबित करने के लिए अभियोजन पक्ष के तरफ से न्यायालय के समक्ष 8 गवाह प्रस्तुत किये गये. इसे भी पढ़ें- राष्ट्रपति">https://lagatar.in/president-ramnath-kovind-aiims-refer-was-admitted-to-army-hospital-on-chest-pain-complaint/42986/">राष्ट्रपतिरामनाथ कोविंद AIIMS रेफर, सीने में दर्द की शिकायत पर आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराये गये थे जबकि बचाव पक्ष अपने समर्थन में एक भी गवाह हाजिर नहीं करा पाया. न्यायालय ने सभी गवाहों और साक्ष्यों के आधार पर दोचा हनसा,विनोद उरांव और जगजीवन सिंह को दोषी करार दे दिया है और उनके खिलाफ सजा मुकर्रर कर दी है. इसके साथ ही न्यायालय ने पुलिस को यह भी निर्देश दिया है कि दोषियों के पास से बरामद अफीम को नष्ट कर दिया जाये. https://lagatar.in/animal-husbandry-training-for-animal-maintenance-at-birsa-zoo/42988/
https://lagatar.in/dead-body-of-unidentified-person-found-on-gomo-railway-track-sent-for-postmortem/42964/
Leave a Comment