Ramgarh: मांडू प्रखंड अंतर्गत लईयो पंचायत के गोसी बस्ती के समीप देर शाम वज्रपात से तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं इस घटना में दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना वेस्ट बोकारो थाना क्षेत्र की है. दोनों घायलों का इलाज के लिए कुज्जु स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया. घटना को लेकर लोग बताते है कि गांव के चार युवक बकरी चराने गए थे. अचानक देर शाम बारिश होने के बाद चारों युवक एक पेड़ के नीचे बचने चले गए. जहां पहले से ही एक युवक पेड़ के नीचे बारिश में छुपा हुआ था. अचानक पेड़ पर ही बज्रपात गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी और अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें- दुमका के 21 वार्डों में कैंप लगाकर 11 हजार लोगों को दी जाएगी वैक्सीन
वज्रपात की चपेट में आकर तीन की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
बज्रपात की चपेट में आए पांचों युवकों को आनन-फानन में उठाकर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने तीन युवक गौतम, आलोक और अभिषेक को मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य दो युवक छोटू कुमार और सूरज जो गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों की हालत को देखते हुए उन्हे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. जिसका कुज्जु स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है.
इसे भी पढ़ें- लातेहार में CM और स्वास्थ्य मंत्री कल करेंगे 12 बेड वाले वेंटिलेटर युक्त ICU वार्ड का उदघाटन