Search

Corona Update : 24 घंटे में 3 लाख 32 हजार नये केस, 2250 से अधिक मरीजों की मौत

Lagatar Desk :  कोरोना का कहर पूरे देश में जारी है. लगातार दूसरे दिन भी 3 लाख से अधिक नये केस सामने आ रहें  हैं. ये आकंड़े सारे राज्य सरकार के लिए परेशानी खड़ा कर रही हैं . अस्पतालों में बेड की कमी और ऑक्सीजन के लिए पूरे देश में मारामारी हो रही हैं. मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा हैं.

3 लाख 32 हजार नये केस सामने आये

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2250 से अधिक हो गयी हैं. वहीं 3 लाख 32 हजार से अधिक नये केस सामने आये हैं. जबकि ठीक होने की दर में भी गिरावट देखने को मिल रही हैं. कोविड-19 से ठीक होने की दर अभी 84 प्रतिशत हो गयी है.

अबतक 1,36,41,606 मरीज ठीक हुए

बता दें कि 24 घंटे में 3,32 503 नये मरीज आये है. वहं 2256 लोगों की मौत हो गयी है. भारत में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 1,62,57309 हैं. कोरोना से अबतक मरने वालों की संख्या 1,86,928 हो गयी हैं. जब कि 1,36,41,606 मरीज अबतक ठीक हुए हैं.

महाराष्ट्र में 67,013 नये केस, 568 मौतें

वहीं महाराष्ट्र में 67,013 नये केस आये हैं. 568 लोगों की मौत हुई हैं. राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 6,99,858 हो गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 40,94,840 है. अब तक 62,479 मौत हुई है. अभी तक 33,30,747 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं.

थोड़ी देर में पीएम करेंगे बैठक

कोरोना को लेकर पीएम मोदी थोड़ी देर में करेंगे उच्च स्तरीय बैठक. बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों और राज्यों में हो रही ऑक्सीजन कमी पर चर्चा हो सकती है.

https://lagatar.in/advocates-breaking-strict-council-directive-nearly-a-dozen-lawyers-file-bail-petition-jsbc-in-readiness-for-drastic-action/53693/

">https://lagatar.in/advocates-breaking-strict-council-directive-nearly-a-dozen-lawyers-file-bail-petition-jsbc-in-readiness-for-drastic-action/53693/">https://lagatar.in/advocates-breaking-strict-council-directive-nearly-a-dozen-lawyers-file-bail-petition-jsbc-in-readiness-for-drastic-action/53693/



Follow us on WhatsApp