kamrul Arfi
Balumath(Latehar): बालूमाथ थाना क्षेत्र के पकरी गांव में शुक्रवार की देर रात एक सनसनीखेज घटना हुई. रात के अंधेरे में बंद दुकान में चोरी करने गए तीन नाबालिग बुरी तरह से आग की चपेट में आने से झुलस गये. इनमें से एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो अन्य नाबालिग गंभीर रूप से झुलस गये हैं. मृत किशोर की पहचान पकरी ग्राम निवासी मोहन तुरी के पुत्र अमित तुरी के रूप में हुई है. दो अन्य घायलों की पहचान चंपा भुइया के पुत्र बादल भुइया (डीही मुरूप, लातेहार) और अशोक तुरी का पुत्र सागर तुरी (पकरी) के रूप में हुई है. तीनों नाबालिग हैं. गंभीर रूप से झुलसे बादल भुईया का बालुमाथ में प्राथमिक उपचार कर रिम्स रेफर कर दिया गया है. एक अन्य घायल सागर कुमार तुरी झूलसे हुए हालत में फरार है.
इसे भी पढे़ं – IAS मनीष रंजन को ईडी ने फिर समन भेज 28 मई को बुलाया, सरकारी ठेकों में कमीशन लेने का है आरोप
क्या है घटना
जानकारी के अनुसार, पकरी गांव के बालकेश्वर साहू के किराना व खाद्य बीज की दूकान में शुक्रवार की देर रात तीन नाबालिग चोरी करने गए थे. एक किशोर मोमबत्ती जलाकर नकदी और कीमती सामान तलाश रहा था. इसी दौरान ठोकर लगने से पेट्रोल के गैलन पर गिर गया. मोमबत्ती के संपर्क आने पर पेट्रोल में आग लग गयी और आग से तीनों किशोर बुरी तरह से झुलस गये. एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गयी. नाबालिगों की शोर सुन कर बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी दुकान मालिक और पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक नाबालिग के शव को कब्जे में ले लिया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बालूमाथ आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया कि फरार नाबालिग की तलाश पुलिस कर रही है. दुकानदार के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कारवाई की जा रही है.
पेट्रोल के कारण हुआ हादसा
किराना या किसी भी दुकान में पेट्रोल या अन्य पेट्रोलियम पदार्थ या रसोई गैस की बिक्री करना मना है. ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल की बिक्री के लिए सरकार के स्तर पर अनेक सावधानियों के साथ-साथ विक्रय के लिए लाइसेंस की व्यवस्था और आग लगने की स्थिति में उस पर शीघ्र काबू के लिए अग्निशमन यंत्र रखने का स्पष्ट प्रावधान है. लेकिन उक्त दुकान में अवैध रूप से पेट्रोल की बिक्री की जा रही थी. सिर्फ इसी गांव में ही नहीं वरन थाना क्षेत्र के हर पंचायत में ऐसी दुकानें मिल जायेगीं.
इसे भी पढ़ें –छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 33 नक्सलियों ने सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया