Search

राज्य में ब्लैक फंगस के 3 नये मामले आए सामने, अबतक 18 लोगों ने तोड़ा दम

Ranchi : झारखंड में कोरोना के कहर के बाद अब ब्लैक फंगस यानी कि म्यूकारमाइकोसिस पांव पसार रहा है. झारखंड में ब्लैक फंगस के 3 नये मामले सामने आए हैं. राज्यभर में कुल 63 व्यक्ति में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 43 संदिग्ध है. वहीं 18 लोगों ने ब्लैक फंगस की वजह से दम तोड़ दिया है. अब 14 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

इन जिलों में ब्लैक फंगस के इतने मरीज

बोकारो में 0, चतरा में 02, देवघर में 01, धनबाद में 05, दुमका में 01, पूर्वी सिंहभूम में 16, गढ़वा में 0, गिरिडीह में 02, गोड्डा में 01, गुमला में 0, हजारीबाग में 02, जामताड़ा में 01, कोडरमा में 02, लातेहार में 0, पालामू में 02, रामगढ़ में 04, रांची में 24, साहिबगंज में 0.

इसे भी पढ़ें - कोरोना">https://lagatar.in/due-to-which-variant-of-corona-people-are-dying-hemant-gvt-will-know/82843/">कोरोना

के किस वैरिएंट से हो रही लोगों की मौत, पता करेगी हेमंत सरकार

इन जिलों में संदिग्धों की संख्या

बोकारो में 02, चतरा में 02, देवघर में 0, धनबाद में 0, दुमका में 0, पूर्वी सिंहभूम में 03, गढ़वा में 05, गिरिडीह में 04, गोड्डा में 02, गुमला में 02, हजारीबाग में 05, जामताड़ा में 0, कोडरमा में 02, लातेहार में 01, पालामू में 02, रामगढ़ में 03, रांची में 09, साहेबगंज में 01 संदिग्ध है.

ब्लैक फंगस से इन जिले में हुई मौत

चतरा में 01, देवघर में 01, धनबाद में 02, दुमका में 01, पूर्वी सिंहभूम में 04, हजारीबाग में 01, लातेहार में 01, रामगढ़ में 02 और रांची में 05 लोगों की मौत हुई है.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp