Search

हजारीबाग जेल से फरार तीन कैदी महाराष्ट्र से गिरफ्तार, ईंट-भट्ठा में कर रहा था मजदूरी

LAGATAR NEWS

Hazaribag : लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा, हजारीबाग से बीते साल की आखिरी रात 31 दिसंबर 2025 को फरार हुए तीनों सजायाफ्ता कैदियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीनों कैदियों को महाराष्ट्र राज्य के सोलापुर जिले के करमाला थाना क्षेत्र से विधिवत गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद, उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर हजारीबाग लाया गया है. जेल से फरार कैदियों की पहचान देवा भुइयां उर्फ देव कुमार भुइयां, राहुल रजवार और जितेंद्र रवानी के रूप में हुई.ये तीनों ही धनबाद जिले के निवासी हैं और पोक्सो एक्ट के तहत सजायाफ्ता हैं.

 

लोहे की रॉड काटकर भागे कैदी

जानकारी के मुताबिक जेल से फरारी को अंजाम देने के लिए कैदियों ने एक सुनियोजित योजना बनाई थी. जेल की खिड़की की लोहे की रॉड को काटकर रास्ता बनाया. इसके बाद चादरों को फाड़कर रस्सी बनाई और लोहे के हुक की मदद से पहले जेल की आंतरिक दीवार और फिर बाहरी बाउंड्री फांदकर भाग निकले. 

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि तीनों कैदियों ने अलग-अलग माध्यमों का उपयोग करते हुए बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश राज्यों से होते हुए महाराष्ट्र तक का सफर तय किया. वे महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में एक ईंट-भट्ठे पर मजदूरी कर छिप रहे थे, जहां से उन्हें गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए तीनों कैदियों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp