Search

गोड्डा में पत्नी से विवाद पर पिता ने 6 माह के बेटे को मार डाला समेत संथाल की 3 खबरें

Godda : पति-पत्नी के बीच मामूली बात पर हुए विवाद के बाद पिता ने गुस्से में आकर छह माह के बेटे को पटककर मार डाला. घटना गोड्डा जिले के हनवारा थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर गांव की है. पंकज मंडल अपनी पत्नी को लाने के लिए एक दिन पहले अपनी ससुराल नरोत्तमपुर गया था. पत्नी नूतन देवी ने बताया कि पति शराब के नशे में उसके साथ अक्सर मारपीट करता है. इसलिए वह उसके साथ जाने के लिए तैयार नहीं थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा-सुनी हुई. गुस्से में आकर पंकज ने छह माह के बेटे को जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत गई. घटना को अंजाम देकर भाग रहे पंकज को आक्रोशित ग्रामीण ने खदेड़कर पकड़ लिया और बादे में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. सूचना मिलते ही महगामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद हनवारा थाना पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपी पंकज मंडल को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बरहेट में अवैध बालू लदे 4 ट्रैक्टर जब्त जब्त, चालक फरार

Sahibganj : बरहेट अंचल के सीओ चोनाराम हेंब्रम ने बुधवार को तीन मोहानी के समीप अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर जब्त कर लिया. भनक मिलते ही ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गए. सीओ बालू समेत ट्रैक्टरों को बरहेट थाना पुलिस को सौंप दिया. वहीं, धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को पत्र भेजा है. सीओ ने बाताया कि अवैध बालू का धंधा किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा.

मवेशी लदा पिकअप वाहन जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

[caption id="attachment_868573" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/04/cattle-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> गिरफ्तार मवेशी तस्करों के साथ पुलिस[/caption] Sahibganj : उधवा प्रखंड के राधानगर हाईस्कूल के समीप चेकनाका पर पुलिस ने बुधवार को मवेशी लदे एक पिकअप वाहन को पकड़कर 2 मवीशी तस्करों को गिरफ्तार किया है. पिकअप पर 8 मवेशियों को लादकर उधवा से सिरासिन के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था. पुलिस मवेशियों सहित वाहन को थाना ले गई. तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. वहीं, मवेशियों को राधानगर के पशुपालकों को सौंप दिया गया.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp