बरहेट में अवैध बालू लदे 4 ट्रैक्टर जब्त जब्त, चालक फरार
Sahibganj : बरहेट अंचल के सीओ चोनाराम हेंब्रम ने बुधवार को तीन मोहानी के समीप अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर जब्त कर लिया. भनक मिलते ही ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गए. सीओ बालू समेत ट्रैक्टरों को बरहेट थाना पुलिस को सौंप दिया. वहीं, धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को पत्र भेजा है. सीओ ने बाताया कि अवैध बालू का धंधा किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा.मवेशी लदा पिकअप वाहन जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
[caption id="attachment_868573" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> गिरफ्तार मवेशी तस्करों के साथ पुलिस[/caption] Sahibganj : उधवा प्रखंड के राधानगर हाईस्कूल के समीप चेकनाका पर पुलिस ने बुधवार को मवेशी लदे एक पिकअप वाहन को पकड़कर 2 मवीशी तस्करों को गिरफ्तार किया है. पिकअप पर 8 मवेशियों को लादकर उधवा से सिरासिन के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था. पुलिस मवेशियों सहित वाहन को थाना ले गई. तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. वहीं, मवेशियों को राधानगर के पशुपालकों को सौंप दिया गया.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment