Khunti: मुरहू थाना क्षेत्र से पुलिस ने अफीम डोडा के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई है. जिसमें पुलिस ने एक पिकअप वैन से छह क्विंटल 67 किलो अफीम डोडा बरामद किया है. खूंटी एसपी को मिली गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अफीम डोडा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. बंदगांव की तरफ से एक पिकअप वैन में भारी मात्रा में अफिम डोडा ले जाने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है. खूंटी एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में टीम गठन कर खूंटी-चाईबासा मार्ग पर निल फैक्ट्री के पास इस पिकअप वैन को पकड़ा है. हालांकि तस्करों ने भागने का पूरा प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उनका पीछा करते हुए पकड़ लिया. जिसके बाद तलाशी में बोरा में अफीम डोडा भरा मिला.
इसे भी पढ़ें- देवघर पुलिस ने 8 साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार, 19 मोबाइल बरामद
तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी
गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि वे अफीम डोडा बंदगांव से गुमला ले जा रहे थे. वहां से फिर मुंबई हरीयाण, राजस्थान भेजने की तैयारी थी. गिरफ्तार तीनों का नाम मनोज साहु, धर्मेन्द्र कुमार और मनदास उरांव है तीनों गुमला के सिसई के रहने वाले हैं. पिकअप वैन में 36 बोरा में 6 क्विंटल 67 किलो अफीम डोडा के साथ पिकअप वैन और 25 हजार 2 सौ रूपये पुलिस ने जब्त किया है. इससे पहले भी खूंटी में पुलिस लगातार कार्रवाई करते हुए इस साल 2021 में 3771.250 ग्राम डोडा, 73 किलो 235 ग्राम अफीम, 17 किलो गांजा, 6 लाख 66 हजार 6 सौ नगद के साथ 56 तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है.
इसे भी पढ़ें- देवघर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया खुलासा, चार गिरफ्तार