Search

अबुआ साथी व्हाट्सएप सेवा से 3 छात्रों को मिली छात्रवृत्ति

Ranchi : रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की पहल पर शुरू की गई अबुआ साथी व्हाट्सएप सेवा एक बार फिर मददगार साबित हुई है. इस सेवा के जरिए तीन छात्रों की छात्रवृत्ति से जुड़ी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें उनकी बकाया राशि दिलाई गई.   एमबीए कर रहे संगम कुमार, बीबीए के छात्र राज कुमार और लॉ की छात्रा आस्था तिर्की को लंबे वक्त से छात्रवृत्ति नहीं मिल रही थी. परेशान होकर उन्होंने अबुआ साथी व्हाट्सएप नंबर (9430328080) पर अपनी शिकायत भेजी. शिकायत मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया और कुछ ही समय में तीनों को उनकी राशि मिल गई.   छात्रों ने राहत की सांस ली और प्रशासन को धन्यवाद कहा. संगम कुमार ने कहा, हम बहुत परेशान थे, लगा पढ़ाई बीच में ही रुक जाएगी. लेकिन जैसे ही अबुआ साथी पर मैसेज किया, तुरंत हल निकला. राज कुमार बोले, ये पैसे मेरे लिए बहुत जरूरी थे. इतनी जल्दी समाधान मिलेगा, सोचा नहीं था. अब भरोसा हो गया कि सरकार हमारी सुनती है. वहीं आस्था तिर्की ने कहा, अबुआ साथी ने हमारी आवाज सुनी, इसके लिए शुक्रिया.   क्या है अबुआ साथी सेवा: ये रांची जिला प्रशासन की एक व्हाट्सएप आधारित सेवा है, जिसमें आम लोग खासकर छात्र और युवा अपनी समस्याएं सीधे भेज सकते हैं. इसका मकसद है शिकायतों का जल्दी और सीधा समाधान करना.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp