Ranchi : रांची नगर निगम क्षेत्र में पिछले कई दिनों से वार्डों की सफाई का काम काफी तेजी से हो रहा है. वार्डों की सफाई के लिए नए नगर आयुक्त मुकेश कुमार द्वारा समय-समय पर नयी योजनाओं को शुरू किया गया है. इसका असर यह हुआ है कि आज पहले की तुलना में निगम क्षेत्र में सफाई काम काफी हद तक संतुष्ट कहा जा सकता है. दरअसल 20 जुलाई 2020 को मुकेश कुमार ने जब नगर आयुक्त का पदभार संभाला था,तो उस दौरान पूरे राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति बनी थी. इस दौरान नगर आयुक्त के समक्ष सभी कड़ी चुनौती वार्डों को साफ रखना था. ऐसे में नगर आयुक्त ने योजना बनाकर काम करने की पहल शुरू की. इसका असर काफी दिखा.
इसे भी पढ़ें – वो दो डॉक्टरः जिनके आगे विधायक भी बेबस, सालों से जमे हैं एक ही जगह पर, सस्पेंशन के बाद भी पहुंच जाते हैं वहीं
चलो रांची को रमणीक बनाएं अभियान की आयुक्त ने की पहल
चलो रांची को रमणीक बनाएं अभियान के तहत नगर आयुक्त के दिशा निर्देश में इस साल 8 से 15 जनवरी तक एक विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान लंबे समय से विभिन्न जगहों में पड़े कचरे को उठाया गया. वहीं शहर के कई इलाकों में खाली दीवारों व घाटों को रंगीन चित्रकारी से सजाया गया.
“चलो कोरोना को करें डाउन, रांची बनेगा नंबर वन टाउन” नगर आयुक्त की दूसरी पहल
राजधानी को साफ सुथरा बनाने के लिए और बरसात में होने वाले जलभराव से निजात दिलाने के लिए बीते 6 मई को नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने “चलो कोरोना को करें डाउन, रांची बनेगा नंबर वन टाउन” नाम के अभियान चलाया. अभियान के तहत राजधानी के विभिन्न वार्डों को साफ-सुथरा किया गया. राजधानी के नालों और नालियों को साफ किया जाएगा. इस अभियान के तहत पहले ही दिन कई वार्ड अंतर्गत पे लोडर और सफाई कर्मियों की मदद से नाले और नालियों की सफाई कराई गई.
सफाई तो होकर रहेगी नगर आयुक्त की तीसरी पहल
20 मई से 25 मई तक नगर आयुक्त ने सफाई तो होकर रहेगी अभियान को शुरू किया है. अभियान के तहत वार्डों में संकरे व बंद वैसी गलियां, जहां लंबे समय से कचरा डंप किया हुआ है.उसकी सफाई की जाएगी. इसके लिए निगम के सभी अधिकारी, सिटी मैनेजर, सफाईकर्मी, इंजीनियर को सभी वार्डों में जिम्मेवारी सुनिश्चित की गयी है. वे तंग गलियों का निरीक्षण करेंगे. पहले ऐसे गलियों को चिंह्ति किया जाएगा फिर उसकी सफाई शुरू की जाएगी.
सभी अभियानों में नगर आयुक्त ने राजधानिवासियों से मांगी मदद
उपरोक्त तीनों अभियानों में नगर आयुक्त ने राजधानीवासियों से मदद मांगी है. उन्होंने कहा है कि जो राजधानीवासी इस अभियान के संबंध में शिकायत या सुझाव देना चाहते हैं, वे नगर निगम के कंट्रोल रूम नंबर 06512 200 011 पर ऐसा कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें – मोदी मेनिया से पीड़ित है कांग्रेस, टूलकिट के जरिये बीजेपी को कर रही बदनाम- रघुवर दास