Bengluru : बेंगलुरू से करीब 3000 कोरोना संक्रमित लोग ‘लापता’ हैं. कर्नाटक में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बीच राजस्व मंत्री ए अशोक ने दावा किया कि कई संक्रमित लोगों ने अपने मोबाइल बंद कर लिये हैं. उन्होंने कहा कि उनमें से करीब 3000 लोग बेंगलुरु से ‘लापता’ हैं. मीडियाकर्मियों से मंत्री ने कहा कि बेंगलुरू पुलिस को ऐसे लोगों का पता लगाने को कहा गया है.
घर भी खाली कर दिये, अब पुलिस ट्रैक करने में जुटी
मंत्री ने कहा कि 2,000-3,000 कोरोना पॉजिटिव रोगियों ने अपने फोन स्विच ऑफ कर दिये हैं अपने घरों को खाली कर दिया है. इससे कोरोना वायरस का प्रसार हो सकता है. बाद में ऐसे मरीजों को आईसीयू बेड के लिए दौड़ना पड़ता है. पुलिस ऐसे लोगों को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है.” गौरतलब है कि कर्नाटक सरकार ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए बीते मंगलवार की रात से 14 दिनों के लिए राज्य में लॉकडाउन लगाया है. अशोक ने कहा कि सरकार लोगों को निःशुल्क दवाएं दे रही है. इससे मामलों को 90 प्रतिशत तक नियंत्रित किया जा सकता है. लेकिन संक्रमित लोगों ने अपने मोबाइल फोन ही ऑफ कर लिये हैं. ऐसे लोग गंभीर स्थिति में अस्पताल पहुंच जाते हैं और फिर आईसीयू बेड तलाशने लगते हैं. आजकल ऐसा ही हो रहा है. इससे हालात काफी जटिल हो गये हैं.
बुधवार को 39,047 ज्यादा मामले आये, 229 की मौत
बुधवार को कर्नाटक में एक दिन में सर्वाधिक 39,047 नये कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. इसके बाद कुल मामलों की संख्या 14.39 लाख पहुंच गयी हैं. वहीं और 229 संक्रमितों को दम तोड़ने के बाद मृतकों संख्या 15,036 हो गयी. इससे पहले इस साल सर्वाधिक मामले 25 अप्रैल को मिले थे, जब 38,804 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी.