Latehar: लातेहार जिले में कोरोना की रफ्तार तेज हो गयी है. बुधवार को लातेहार एसपी अंजनी अंजन व लातेहार आईडीबीआई के ब्रांच मैनेजर समेत 30 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. गत चार दिनों में जिले में कोरोना के कुल 66 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिसमें लातेहार उपायुक्त के चालक व गोपनीय शाखा के तीन कर्मी भी शामिल हैं. इसे भी पढ़ें- BIG">https://lagatar.in/big-breaking-pm-modis-convoy-stuck-for-15-20-minutes-ferozepur-rally-canceled-home-ministry-seeks-reply-from-cm-channi/">BIG
BREAKING : पीएम मोदी का काफिला 15-20 मिनट फंसा, फिरोजपुर रैली रद्द, गृह मंत्रालय ने सीएम चन्नी से मांगा जवाब बता दें कि एक जनवरी को पांच, दो जनवरी को एक, तीन जनवरी को 18, चार जनवरी 18 व पांच जनवरी को कोरोना के 30 नए मामले सामने आए. सिविल सर्जन डा. हरनेचंद महतो ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि एक कोरोना संक्रमित मरीज की रिकवरी हो गई है. उन्होंने बताया कि जिले में वर्तमान में कोरोना के कुल 66 सक्रिय मामले हैं. उन्होंने लोगों से अपील किया है कि बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलें. मास्क पहनें और सैनिटाइजर का उपयोग करें. इसे भी पढ़ें- भारत">https://lagatar.in/bharat-biotech-told-do-not-feed-paracetamol-and-painkiller-to-children-after-taking-vaccine/">भारत
बायोटेक ने बताया, वैक्सीन लेने के बाद बच्चों को नहीं खिलाएं पैरासिटामोल और पेनकिलर [wpse_comments_template]
लातेहार में 30 कोरोना संक्रमित मरीज मिले

Leave a Comment