Ranchi: मलेशिया में दो महीने से फंसे झारखंड के प्रवासी मजदूरों ने भारतीय दूतावास से सोशल मीडिया पर संपर्क किया. रविवार को चौथा वीडियो जारी कर मजदूरों ने बकाया तीन महीने का वेतन दिलाकर वतन वापसी की गुहार लगाई है. जैसा कि इससे पूर्व मलेशिया में फंसे प्रवासी मजदूरों का दर्द भरा वीडियो वायरल होने के बाद मजदूरों को राहत मिलनी शुरू हो गयी थी.
बीते शुक्रवार को सभी मजदूर मलेशिया स्थित भारतीय दूतावास पहुंच गए हैं. मजदूरों का कहना है कि तीन साल पहले एजेंट के जरिये वे मलेशिया पहुंचे थे. मलेशिया में वे तीन साल के एग्रीमेंट पर लीड मास्टर इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन एसडीएन बीएचडी कंपनी में मजदूरी कर रहे थे. उनका तीन महीने का मजदूरी भी बकाया है.
इसे भी पढ़ें-MLA राज सिन्हा के 40 सवाल, मथुरा भी किसी से कम नहीं
मजदूरों की समस्या सरकार तक पहुंचाने वाले सिकंदर अली ने कहा कि यह पहला मौका नहीं है कि जब दलालों के चक्कर में पड़कर यहां के लोग विदेश में फंस जाते हैं. हाल ही में केंद्र सरकार की पहल पर अफ्रीकी देश माली से झारखंड के हजारीबाग और गिरिडीह जिले के 33 प्रवासी मजदूर वापस लौटे हैं. ये मजदूर वहां तीन महीने से फंसे थे. वहां फंसे मजदूरों का अंतिम जत्था 19 फरवरी को झारखंड लौटा है. अब ऐसी ही परेशानी इस बार मलेशिया में फंसे यहां के मजदूर झेल रहे हैं.
[wpse_comments_template]