Chatra : चतरा से हरियाणा लेकर जा रहे 30 लाख का डोडा जब्त पुलिस ने जब्त किया है. एसपी ऋषभ कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के राजा आहार के पास डोडा लदा ट्रक को पकड़ा. ट्रक से बीस क्विंटल डोडा बरामद किया गया. साथ ही साथ डोडा लोड करने वाला एक मजदूर को गिरफ्तार भी किया गया है. जबकि पुलिस के आने की भनक लगते ही तस्कर वहां से फरार हो गए. जब्त किए गए डोडा की बाजार में अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये आंकी जा रही है.
चतरा से हरियाणा जा रहा था डोडा
एसपी ऋषभ झा को सूचना मिली थी कि वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के राजा आहार के समीप एक ट्रक पर डोडा लादा जा रहा है. डोडा हरियाणा ले जाने की योजना है. एसपी द्वारा एक छापेमारी टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया. छापेमारी दल राजा आहार के पास पहुंची. इसी दौरान वहां पर एक ट्रक पर बोरियां लोड की जा रही थी. पुलिस को देखते ही तस्कर मौके से फरार हो गया.
पुलिस को चकमा देने के लिए तस्करों ने ट्रक में लगाया था दो नंबर प्लेट
पुलिस को चकमा देने के लिए तस्करों ने ट्रक दो नंबर प्लेट लगाया था. इसमें एक बीआर-01 जीएच 4385 तथा दूसरा एचआर-38 डब्ल्यू 8241 है. गिरफ्तार मजदूर के सहारे पुलिस मुख्य आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.