टीका लगवाने के बाद 30 लोगों में खून के थक्के जमने की समस्या सामने आयी है. लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन ने देशों से इस टीके का इस्तेमाल जारी रखने का आग्रह किया है. भारत में एस्ट्राजेनेका का टीका कोविशील्ड">https://www.who.int/news/item/19-03-2021-statement-of-the-who-global-advisory-committee-on-vaccine-safety-(gacvs)-covid-19-subcommittee-on-safety-signals-related-to-the-astrazeneca-covid-19-vaccine">कोविशील्ड
के नाम से दिया जा रहा है.
एजेंसी ने टीका लगवाना जारी रखने पर जोर दिया
ब्रिटेन के औषधि नियामक ने कहा कि उसने एस्ट्राजेनेका कंपनी के टीके से संबंधित खून के थक्के जमने के 30 मामलों की पहचान की हैं. हालांकि उसने जोर दिया है कि किसी भी खतरे की तुलना में इस टीके के फायदे कहीं अधिक हैं. देश की औषधि एवं स्वास्थ्य देखभाल नियामक एजेंसी ने कहा- इस तरह से खून के थक्के जमने से संबंधित खतरा बहुत कम है. लोगों को यह टीका लगवाना जारी रखना चाहिए. यह भी पढ़ें - 2">https://english.lagatar.in/jmm-formulated-madhupur-by-election-final-strategy-in-2-day-meeting/45070/">2दिन की मैराथन बैठक में JMM ने बनाई मधुपुर उपचुनाव की फाइनल रणनीति
डब्ल्यूएचओ ने इस्तेमाल जारी रखने का आग्रह किया
एजेंसी ने कहा कि ये आंकड़े 24 मार्च तक के हैं. इस दौरान टीके की 1.81 करोड़ खुराकें दी गयी हैं और उसे फाइजर-बायोएनटेक के टीके के बारे इस तरह की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. एस्ट्राजेनेका के टीके से संबंधित चिंताओं के कारण कनाडा, फ्रांस, जर्मनी और नीदरलैंड जैसे कुछ देशों ने बुजुर्गों को यह टीका लेने से मना किया है. हालांकि डब्ल्यूएचओ ने देशों से इस टीके का इस्तेमाल जारी रखने का आग्रह किया है. इसे भी देखें -जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन गुणवत्ता जांच में फेल
इस बीच दुनिया की प्रमुख दवा निर्माता कंपनी जॉनसन">https://www.jnj.in/">जॉनसनएंड जॉनसन की कोविड-19 वैक्सीन की एक खेप गुणवत्ता जांच में असफल रही है. कंपनी ने बताया कि उसकी कोविड-19 वैक्सीन की एक खेप गुणवत्ता जांच में असफल रही और यह इस्तेमाल करने योग्य नहीं है. हालांकि कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी कि कितनी संख्या में खुराक खराब हुई है. यह भी स्पष्ट नहीं है कि इससे भविष्य में आपूर्ति पर कितना प्रभाव पड़ेगा. https://english.lagatar.in/jmm-formulated-madhupur-by-election-final-strategy-in-2-day-meeting/45070/
https://english.lagatar.in/more-than-3395-crore-schemes-approved-including-kachhari-chowk-bijupada-road-by-central-goverment/45010/
https://english.lagatar.in/the-deputy-commissioner-took-stock-of-the-hospitals-directed-to-speed-up-the-corona-investigation-process/44986/
https://english.lagatar.in/unique-tales-of-love-a-watchman-of-a-haunted-village-a-marina-across-the-seven-seas-and-a-50-year-old-love-story/44938/
Leave a Comment