दीपिका पांडेय सिंह ने कहा- यह सरकार के प्रयास का नतीजा
Godda/Ranchi : 26 जून को हुई झारखंड कैबिनेट की बैठक में गोड्डा जिले के महगामा में 300 बेड वाले अस्पताल बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली है. सरकार के इस फैसले से महगामा वासियों में हर्ष का माहौल है. स्थानीय विधायक दीपिका पांडे सिंह के नेतृत्व में लोगों ने पटाखे छोड़कर और मिठाईयां बांटकर अपनी खुशी जाहिर की. इस दौरान दीपिका पांडे सिंह ने समस्त गोड्डावासियों की तरफ से महागठबंधन की सरकार सीएम हेमंत सोरेन को, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का आभार व्यक्त किया. (पढ़ें, पूर्व विधायक और खातियानी पार्टी के नेता अमित महतो ने किया सरेंडर, कोर्ट ने भेजा जेल)
संताल का सबसे बड़ा अस्पताल होगा
दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि इस अस्पताल के निर्माण से सिर्फ गोड्डा ही नहीं बल्कि आस-पास के जिलों के लोगों को भी उन्नत स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी. इससे रोजगार के द्वार भी खुलेंगे. ये सिर्फ गोड्डा का ही नहीं बल्कि पूरे संताल का सबसे बड़ा अस्पताल होगा. देवघर एम्स में भी इससे कम बेड हैं. इस लिहाज से सिर्फ संताल ही नहीं बल्कि बिहार और बंगाल के मरीज भी लाभ उठा पायेंगे.
इसे भी पढ़ें : ममता ने कहा, केंद्र में भाजपा सरकार बस छह महीने और, बीएसएफ को दी सलाह, निष्पक्षता से काम करें
2012 में ही अस्पताल के निर्माण के लिए राशि की स्वीकृति मिली थी
विधायक ने कहा कि इस अस्पताल के निर्माण के लिए राशि की स्वीकृति 2012 में तत्कालीन यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान ही हो गयी थी. लेकिन बीच में यूपीए की सरकार नहीं रही और यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया. लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार और गोड्डा वासियों के प्रयास से कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गयी. आने वाले समय में इसका शिलान्यास होगा और निर्माण कार्य शुरू होगा. बता दें कि महगामा में सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ECL) के सौजन्य से 300 बेड वाले अस्पताल का निर्माण होगा. इस अस्पताल को 3 अरब सात करोड़ 44 लाख की राशि खर्च होगी. यह अस्पताल पीपीपी मोड पर चलेगा.
इसे भी पढ़ें : लातेहार : बीजेपी ने मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम का किया आयोजन
Leave a Reply