Search

रिम्स मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में होगी 300 बेड की व्यवस्था, कांके विधायक ने किया निरीक्षण

Ranchi: कोरोना मरीजों की इलाज के लिए रिम्स प्रबंधन युद्ध स्तर पर काम कर रहा है. देर से ही सही मरीजों को बेहतर इलाज के दावे के बीच रिम्स मल्टी स्टोरी पार्किंग में 300 अतिरिक्त बेड लगाने की तैयारी चल रही है. इस तैयारी का जायजा लेने मंगलवार को कांके विधायक समरी लाल रिम्स पहुंचे.

कोरोना के बढ़ते मरीजों के कारण रिम्स में अफरातफरी

कांके विधायक समरी लाल ने कहा कि रिम्स में भीड़ बढ़ने के कारण अफरा-तफरी जैसी स्थिति हो गई है. उन्होंने कहा कि रिम्स अपनी क्षमता से ज्यादा मरीजों का इलाज कर रहा है. विधायक ने कहा कि रिम्स पर लोगों का भरोसा है. रिम्स प्रबंधन को भी त्वरित गति से काम में लगना चाहिए.

युद्ध स्तर पर चल रहा है 300 अतिरिक्त बेड लगाने का काम

कांके विधायक समरी लाल ने कहा कि पिछले शासी परिषद की बैठक के दौरान ही कहा था कि अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की जाये. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच रिम्स के मल्टी स्टोरी पार्किंग में 300 बेड की व्यवस्था को लेकर तैयारी चल रही है.

रिम्स में फंड की कमी नहीं, कमी होने पर करूंगा मदद

विधायक समरी लाल ने कहा कि रिम्स के पास फंड की कमी नहीं है. यदि पैसे की कमी होगी तो वो भी अपनी विधायक निधि से राशि देंगे. उन्होंने कहा कि सरकार ने रिम्स को काफी राशि दी है. समरी लाल ने कहा कि विधायक मद की राशि से वो बुढ़मू प्रखंड के अस्पताल, खलारी के अस्पताल और कांके क्षेत्र के अस्पताल की व्यवस्था में सुधार करेंगे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp