Search

300 दरोगा को इंस्पेक्टर रैंक में मिलेगी प्रोन्नति, आठ सप्ताह लेना होगा प्रशिक्षण

Ranchi :   झारखंड पुलिस के 300 दरोगा स्तर के पदाधिकारियों को इंस्पेक्टर रैंक में प्रोन्नति मिलेगी. हालांकि इससे पहले इन पुलिस पदाधिकारियों को आठ सप्ताह (दो महीने) का प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेना होगा. इसको लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर दिया है.

19 जनवरी से शुरू होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम

जारी आदेश के मुताबिक, राज्य में सभी जिला और इकाई संवर्ग के दरोगा से इंस्पेक्टर के पद पर प्रोन्नति के लिए आठ सप्ताह का प्रोन्नति प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया जाना अनिवार्य है. इसको लेकर सभी को इंस्पेक्टर रैंक में प्रोन्नति के पूर्व प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए 19 जनवरी को झारखंड पुलिस अकादमी, हजारीबाग में योगदान करना है.

समय पर प्रशिक्षण पूरा कराना करें सुनिश्चित 

जारी आदेश में कहा गया है कि जो दरोगा सूची में शामिल हैं, लेकिन उनका स्थानांतरण कहीं और हो गया है, वे अपने नियंत्री पदाधिकारी के जरिये प्रशिक्षण निदेशालय को सूचित कर प्रशिक्षण में भाग लेना सुनिश्चित करें. सभी एसपी, इकाई प्रमुख और प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि वे निर्धारित तिथियों से एक दिन पहले प्रशिक्षण संस्थान, जिले और इकाई में योगदान कराएं. साथ ही आदेशित पदाधिकारियों को समय पर प्रशिक्षण पूरा कराना भी सुनिश्चित करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp