Jamtara : चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) के रेलवे वीआईपी साइडिंग यार्ड से रेलवे बोर्ड के सीईओ सह चेयरमैन सुनीत शर्मा ने बुधवार 15 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चिरेका निर्मित चालू वित्त वर्ष 2021-22 का 3 सौवां विद्युत रेल इंजन राष्ट्र को समर्पित किया.
195 दिन में लक्ष्य पूरा करने का रिकॉर्ड
गौरतलब है कि चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना ने महज 195 दिनों में 300 विद्युत रेल इंजन बनाने का रिकॉर्ड लक्ष्य पूरा कर लिया है. इस दौरान चिरेका के जीएम सतीश कुमार कश्यप टीम के साथ मौजूद थे.
पूरी टीम को 50 हजार रुपये इनाम
उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में चिरेका ने न सिर्फ रिकॉर्ड रेल इंजन का उत्पादन पूरा किया है, बल्कि तकनीकी रूप से भी इंजन में विशेष सफलता पाई है. चिरेका के प्रदर्शन से खुश होकर रेलवे बोर्ड के सीईओ सुनीत शर्मा ने टीम को प्रोत्साहित करने के लिए 50 हजार रुपये नगद राशि देने का एलान किया.
यह भी पढ़ें : विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष की हत्या, विरोध में आज खलारी बंद