Search

हजारीबाग: 301 किलो डोडा व ट्रक जब्त, पांच तस्कर गिरफ्तार

Hazaribagh: चौपारण थाने की कमान जब से दीपक कुमार सिंह ने संभाली है, मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में रविवार की रात थाना प्रभारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 45 लाख रुपये कीमत का 301 किलो डोडा और ट्रक को जब्त करते हुए पांच तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वरीय पदाधिकारी की ओर से गुप्त सूचना मिली थी कि दनुआ स्थित ड्राईवर भाई पंजाबी लाइन होटल के पास एक ट्रक में अवैध रूप से भारी मात्रा में डोडा लोड किया जा रहा है. इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार एवं थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर सशस्त्र बल के साथ दनुआ स्थित उक्त लाइन होटल के पास छापामारी की गई. छापामारी दल होटल के पास पहुंचा तो देखा कि एक ट्रक खड़ा है और उस पर कुछ लोग चढे़ हुए हैं और कुछ लोग माथे पर प्लास्टिक का बोरा ला रहे हैं और कुछ लोग उस बोरे को चढ़ाने में मदद कर रहे हैं.

सभी को सशस्त्र बल ने खदेड़कर पकड़ लिया

पुलिस को देखते ही ये लोग भागने का प्रयास करने. सभी को सशस्त्र बल ने खदेड़कर पकड़ लिया. पकड़ाए व्यक्तियों को भागने का कारण पूछने पर उन लोगों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. तत्पश्चात पकडे़ गये ट्रक एवं व्यक्तियों की तलाशी के क्रम में कुल 18 प्लास्टिक के बोरों में अवैध डोडा बंधा हुआ पाया गया. सभी बोरे को वजन करने पर कुल- 301 किग्रा डोडा पाया गया, ट्रक सहित डोडा एवं अन्य बरामद सामान को जब्त करते हुए चौपारण थाना लाया गया. इस संबंध में सुसंगत धाराओं व एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार पांचों आरोपियों ने अपना नाम रुपिंद्रजीत, यशविन्दर सिंह, असलम, नवाब खान, तारीक बताया. छापामारी दल में सुरजीत कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चौपारण, पुअनि दीपक कुमार सिंह थाना प्रभारी, चौपारण थाना, पुअनि निलेश कुमार रंजन चौपारण थाना, सअनि संजय हासंदा चौपारण थाना और चौपारण थाना सशस्त्र बल शामिल थे. इसे भी पढ़ें - भगवान">https://lagatar.in/finance-minister-rameshwar-oraon-reached-the-shelter-of-lord-jagannath-wished-for-happiness/">भगवान

जगन्नाथ की शरण में पहुंचे वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, खुशहाली की कामना की
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp