Search

झारखंड के पुरोधा विनोद बिहारी महतो की 30 वीं पुण्यतिथि मनी

Bermo: झारखंड के पुरोधा विनोद बिहारी महतो की 30 वीं पुण्यतिथि बेरमो में 18 दिसंबर को मनाई गई. इस अवसर पर फुसरो के मकोली स्थित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. मुख्य अतिथि सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि विनोद बाबू के आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है. विनोद बाबू ने झारखंड के शोषित, दलित और आदिवासियों के हक की लड़ाई लड़ी थी. उनके संघर्ष का परिणाम है कि झारखंड नाम से अलग राज्य का गठन किया गया.

झारखंड राज्य का गठन विनोद बिहारी के संघर्ष का परिणाम

झामुमो नेता भोलू खान, मदन महतो, जयनाथ मेहता और दीपक महतो ने कहा कि विनोद बाबू के सपनों का झारखंड अब तक नहीं बन सका. उनके सपनों को पूरा करने के लिए हम लोगों को समर्पित भाव से संघर्ष करना होगा. विनोद बिहारी ने झारखंड के लोगों को पढ़ो, लड़ो और बढ़ो का नारा दिया था. श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में पीओ कुमार सौरभ, सीनियर प्रबंधक शैलेश प्रसाद, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह समेत इनमोसा के तुलसी महतो, कैलाश ठाकुर, रिकूखान, कृष्णा कुमार, मिस्टर खान, किशोर कुमार, सूरज कुमार, तरुण महतो, जयप्रकाश महतो, वीरेंद्र महतो, सत्यनारायण महतो शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp