Ranchi: राज्य में बुधवार को डेंगू के 31 नए मरीज मिले हैं. इनमें पूर्वी सिंहभूम में सबसे ज्यादा 15, रांची में 13, हजारीबाग में 01, चतरा में 01 और पाकुड़ में 01 डेंगू के मरीज मिले हैं. बता दें कि राज्य पर में 476 संदिग्ध मरीज मिले हैं. जांच के बाद 31 में मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. वहीं चिकनगुनिया के भी 25 नए मरीज मिले हैं. इनमें रांची में 24, जबकि लोहरदगा में चिकनगुनिया का एक मरीज मिला है. 239 संदिग्ध मरीजों की जांच के बाद 25 में चिकनगुनिया की पुष्टि हुई है.
[wpse_comments_template]