Ranchi: अलग-अलग जिले में पदस्थापित तीन सब इंस्पेक्टर समेत 31 पुलिसकर्मियों को पुलिस मुख्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना मंगलवार को पुलिस मुख्यालय ने जारी कर दी है. जारी निर्देश में कहा गया है कि इसे लेकर जिले के एसपी और कमांडेंट को निर्देश दिया गया है कि इन सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को अभिलंब पुलिस मुख्यालय में योगदान कराना सुनिश्चित करें.
इसे पढ़ें-17 महीने से टेंडर-टेंडर खेल रहा जुडको, 4 फुट ओवरब्रिज बनाने के लिए एक भी बिल्डर नहीं मिला
तीन सब इंस्पेक्टर समेत 31 पुलिसकर्मी पुलिस मुख्यालय में प्रतिनियुक्त
जिन पुलिसकर्मियों को मुख्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है उनमें सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार रजक, मारुत नंदन, अमित अलेक्जेंडर कुजुर और रोशन कुमार शामिल हैं. इसमें सीमा कुमारी, इकराम उल्लाह मलिक, विजय कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, विकास कुमार, दीपक पुंज, हीरालाल रविदास, जन्मेजय मुंडा, सुखदेव खलखो, गोबाई कुजूर ,सुशील कुमार, नागेंद्र कुमार पांडे ,अमर कुमार, सिकंदर विजेता ,उपेंद्र करमाली, रणधीर कुमार सिंह, संजय कुमार महतो, अरुण कुमार पांडे, देव कुमार सिंह, रिंकू कुमार रजक ,अखिल चौरसिया, मनीष कुमार यादव, चंदन कुमार सिंह, लालू कुमार, कमलेश कुमार, कुमार ओमप्रकाश और मृत्युंजय कुमार शामिल भी हैं.
इसे भी पढ़ें-बोकारो थर्मल : मोस्ट वांटेड इनामी माओवादी समर दा की तलाश में पहुंची एनआईए