Search

”दो गज दूरी मास्क है जरूरी” को ठेंगा दिखा रहे लोग, 11 दिन में 31 हजार ने भरा 25 लाख जुर्माना

Ranchi : कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस के बावजूद कुछ लोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही है. अब भी कुछ लोग बिना मास्क के घर से निकल रहे हैं. पिछले 12 दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो लोग मास्क पहनने से बेहतर जुर्माना भरना समझ रहे हैं. यह आंकड़े राज्य के 24 जिले की पुलिस के ओर से वसूले गए जुर्माना में स्पष्ट है. 24 अप्रैल से 4 मई तक बिना मास्क पहने सड़कों पर निकलने वाले 31131 हज़ार लोगों से झारखंड पुलिस ने 25 लाख जुर्माना वसूला है. इसके अलावा कोविड-19 को लेकर जारी किए गए दिशा-निर्देश के उल्लंघन करने पर राज्य के अलग-अलग जिले में 47 मामले दर्ज हुए हैं.

मास्क नहीं पहनने के मामले में बोकारो के लोग सबसे ज्यादा लापरवाह

झारखंड पुलिस के आंकड़े के अनुसार, मास्क नहीं पहनने के मामले में बोकारो के लोग सबसे ज्यादा लापरवाह हैं. बोकारो में सबसे अधिक 20062 बिना मास्क पहने लोगों से जुर्माना वसूला गया है. इसके अलावा रांची में 214, खूंटी में 324, गुमला में 345, सिमडेगा में 958, लोहरदगा में 14, जमशेदपुर में 978, चाईबासा में 908, सरायकेला में 346, पलामू में 555, गढ़वा में 301 ,लातेहार में 85, हजारीबाग में 45, रामगढ़ में 27, चतरा में 43 ,कोडरमा में 166, गिरिडीह में 39, धनबाद में 773 ,देवघर में 973, दुमका में 1374, जामताड़ा में 825, गोड्डा में 1286, पाकुड़ में 246 और साहिबगंज में 243 बिना मास्क पहने लोगों से जुर्माना वसूला गया है.

राज्य में आंशिक लॉकडाउन की घोषणा की गयी है

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्यभर में छह मई की सुबह 6 बजे तक आंशिक लॉकडाउन की घोषणा की गयी है. जिसे लेकर दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. दिशा-निर्देश अनुपालन कराने की जिम्मेदारी पुलिस-प्रशासन पर है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp