Dhanbad : धनबाद जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य पूरा हो चुका है. नई सूची में 31981 नए मतदाता जुड़े हैं. वहीं स्पेशल समरी रिवीजन के दौरान 20445 मतदाताओं का नाम हटाया गया. इस तरह जिले में कुल मतदाताओं की संख्या बढ़कर कुल संख्या हुई 19 लाख 58 हजार 8 हो गई है. यह जानकारी 6 जनवरी को डीसी संदीप सिंह ने सूचना जारी कर दी है. बताया गया है कि 9 नवंबर 2022 से 26 दिसंबर 2022 तक मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान सिंदरी विधानसभा में 3978, निरसा में 7110, धनबाद में 4307, झरिया में 4666, टुंडी में 6574 तथा बाघमारा विधानसभा में 5346 नए मतदाताओं को जोड़ा गया. वहीं, सिंदरी में 3604, निरसा में 1297, धनबाद में 4763, झरिया में 5809, टुंडी में 3008 व बाघमारा विधानसभा में 1964 नाम हटाए गए. मतदाता सूची पुनरीक्षण 2023 के अनुसार सिंदरी में 337376, निरसा में 313445, धनबाद में 433905, झरिया में 290410, टुंडी में 298544 और बाघमारा में 284328 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता की संख्या 10 लाख 36 हजार 40, महिला 9 लाख 21 हजार 943 व 25 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
18 से 19 साल के कुल 27701 मतदाता
जिले में 18 से 19 साल तक के कुल 27701 मतदाता हैं. जिसमें 13660 पुरुष, 14038 महिला व तीन थर्ड जेंडर हैं. 18 से 19 साल तक के सिंदरी में 2358 पुरुष, 2275 महिला व 2 थर्ड जेंडर, निरसा में 2219 पुरुष व 2272 महिला, धनबाद में 2404 पुरुष, 2443 महिला व एक थर्ड जेंडर, झरिया में 2316 पुरुष, 2199 महिला, टुंडी में 2327 पुरुष व 2610 महिला तथा बाघमारा में 2036 पुरुष व 2249 महिला मतदाता हैं. वहीं 20 से 29 वर्ष तक के 439778, 30 से 39 तक के 570886, 40 से 49 तक के 408177, 50 से 59 तक के 267046, 60 से 69 तक के 163411, 70 से 79 तक के 63692 तथा 80 वर्ष से अधिक उम्र के 17317 मतदाता हैं. यह भी पढ़ें :
धनबाद-बोकारो">https://lagatar.in/old-man-dies-in-two-bike-collision-on-dhanbad-bokaro-road/">धनबाद-बोकारो मार्ग पर दो बाइक की टक्कर में बुजुर्ग की मौत [wpse_comments_template]
Leave a Comment