Search

भारत के 32 हवाई अड्डे 14 मई तक बंद, दिल्ली-मुंबई रूट पर पड़ेगा असर

NewDelhi :  भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है. अब 14 मई तक इन हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ानें बंद रहेंगी. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) और अन्य विमानन एजेंसियों ने NOTAM (एयरमैन) को नोटिस जारी कर बताया है कि इस दौरान सभी नागरिक उड़ानों पर रोक रहेगी. ये 32 हवाई अड्डे बंद रहेंगे : अधमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुरा, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू-मनाली, लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट, सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोईस और उत्तरलाई. इन हवाई अड्डों पर आगामी 14 मई तक कोई भी आम उड़ानें (जैसे घरेलू फ्लाइट्स) निलंबित रहेंगी. https://twitter.com/ani_digital/status/1920930160217354601

दिल्ली और मुंबई रूट पर भी असर AAI ने दिल्ली और मुंबई के हवाई रूट्स के 25 हिस्सों को भी अस्थायी रूप से बंद किया है. परिचालन और और सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया गया है और इसका असर नागरिक उड्डयन पर पड़ेगा. ये मार्ग 14 मई 2025 को 23:59 UTC (यानी 15 मई 2025 की सुबह 05:29 IST तक) बंद रहेंगे. एयरलाइंस को सलाह दी गयी है कि वे अपने रूट को नये निर्देशों के अनुसार प्लान करें. सीमा पर दिखे ड्रोन इसी बीच, भारत-पाक सीमा और नियंत्रण रेखा (LoC) पर 26 जगहों पर संदिग्ध ड्रोन देखे गये हैं. इन जगहों में बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, जैसलमेर, भुज, बाड़मेर जैसे इलाके शामिल हैं. इससे सुरक्षा एजेंसियां और ज्यादा सतर्क हो गयी हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp