Search

सीजफायर के बाद खोले गये, 32 हवाई अड्डे, एयरपोर्ट अथॉरिटी का निर्णय

NewDelhi : एयरपोर्ट अथॉरिटी ने प्रेस रिलीज जारी कर आज सोमवार को जानकारी दी कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बंद किए गए 32 एयरपोर्ट को फिर से खोले जा रहे हैं. एएआई ने देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में बंद किये गये 32 हवाई अड्डों को खोलने के लिए एयरमेन को नोटिस (नोटम) जारी किया है. खबरों के अनुसार इन हवाई अड्डों में उधमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), जम्मू, जामनगर, केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर), लेह, शामिल हैं. इसके अलावा लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइस और उत्तरलाई : एयरपोर्ट शामिल हैं.  जान लें कि इन हवाई अड्डों से 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द और प्रभावित हुई हैं. जानकारी के अनुसार ऑपरेशन सिंदूर के बाद 10 मई को भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा और रविवार 11 मई को एलओसी पर काफी हद तक शांति बनी रही. इसी के बाद एएआई और भारत के अन्य विमानन प्राधिकरणों ने 32 हवाई अड्डों को फिर से खोलने के संबंध में नोटिस जारी किया. एएआई ने कहा कि ये हवाई अड्डे तत्काल प्रभाव से नागरिक विमान परिचालन के लिए उपलब्ध हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों को सलाह दीहै कि वे एयरलाइनों से सीधे उड़ान की स्थिति की जांच कर लें. नियमित अपडेट के लिए एयरलाइन की वेबसाइट देखें. ऑपरेशन सिंदूर शुरू होते ही सात मई को भारत ने इन हवाई अड्डों को 10 मई की सुबह 5.29 बजे तक के लिए बंद कर दिया था. बाद में समय 15 मई की सुबह 5.29 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया था. इसे भी पढ़ें :पीएम">https://lagatar.in/pm-modis-address-to-the-nation-tonight-at-8-pm/">पीएम

मोदी का देश के नाम संबोधन आज रात 8 बजे 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp